कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रोन अब अपना रौद्र रूप दिखाने लगा है। यह वायरस अब तक 89 देशों तक फैल चुका है। समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक ब्रिटेन में ओमिक्रोन से मरने वालों की संख्या बढ़कर सात हो गई है जबकि एक दिन में इस वैरिएंट के 10,059 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही ब्रिटेन में ओमिक्रोन के संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 24,968 हो गया है। वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 90,418 मामले सामने आए हैं जबकि महामारी से 125 लोगों की मौत हो गई।ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने कहा कि ओमिक्रोन से मरने वालों की संख्या एक से बढ़कर सात हो गई है। हम वह तमाम कदम उठाएंगे जो आवश्यक है। हम आंकड़ों पर नजर बनाए हुए हैं और अपने वैज्ञानिकों और सर्वश्रेष्ठ सलाहकारों के साथ इस मसले पर चर्चा कर रहे हैं। हम महामारी पर बहुत सावधानी से निगरानी करेंगे। हमने पिछले कुछ दिनों में ओमिक्रोन के संक्रमण में एक बड़ा उछाल देखा है। ओमिक्रोन से निपटने के लिए टीकाकरण को तेज किया गया है।हीं रूस में कोरोना का कहर जारी है। समाचार एजेंसी रायटर की रिपोर्ट के मुताबिक रूस में बीते 24 घंटे में महामारी से 1,023 लोगों की मौत हो गई है जबकि 27,967 नए मामले सामने आए हैं। रूस में संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 10,214,790 हो गया है जबकि महामारी से अब तक 297,203 लोगों की जान जा चुकी है।
Related posts
-
30 अप्रैल तक पाकिस्तान छोड़ दें भारतीय नागरिक, शहबाज सरकार ने दिया अल्टीमेटम
पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) की बैठक के बाद, इस्लामाबाद ने पाकिस्तान में सभी भारतीय... -
Pahalgam के दहशतदर्गों का होगा अब इजरायली इलाज, नेतन्याहू ने पीएम मोदी को फोन करके क्या कहा?
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन किया और जम्मू-कश्मीर... -
रूस ने पूरे यूक्रेन पर कब्जा नहीं कर ‘काफी बड़ी रियायत’ दी है : ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि रूस ने यूक्रेन में युद्ध को समाप्त...