ब्रिटेन के बाद शारजाह पुस्तक मेले में छाए मोदी, प्रधानमंत्री पर लेखों के संकलन का अनावरण

ब्रिटिश-भारतीय लेखक मिहिर बोस ने शारजाह अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर लिखे 62 पन्नों के लेखों के संकलन का अनावरण किया। पत्रकार से लेखक बने बोस ने इस संकलन को ‘नरेन्द्र मोदी – द योगी आफ पापुलिज्म’ नाम दिया है। हालांकि फरवरी में इसका विमोचन ब्रिटेन में किया जा चुका था।

बोस ने प्रधानमंत्री मोदी और वर्तमान भारत के बारे में बात करते हुए कहा, भारत कभी एक महान राष्ट्र था लेकिन पिछली सरकारों के दशकों के कुशासन के कारण यह अपनी महानता खोने लगा, जिसे मोदी सरकार द्वारा फिर से प्राप्त किया जा रहा है। दूसरी तरफ, पुस्तक मेले में 100 प्रसिद्ध भारतीय कविताओं के अरबी संस्करण का भी विमोचन किया गया। इन कविताओं को भारतीय राजनयिक और साहित्यकार अभय के द्वारा चयनित व संपादित किया गया है। संग्रह को ‘100 कसीदत ¨हदियाह रैयेह’ नाम दिया गया है। इसमें 28 भारतीय भाषाओं की कविताएं शामिल हैं, जो तीन हजार वर्षो के भारतीय काव्य इतिहास से हैं।दुबई में भारत के महावाणिज्य दूत अमन पुरी ने बताया, ‘यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि मेडागास्कर में भारत के राजदूत अभय के. की पुस्तक 100 ग्रेट इंडियन पोएम्स के अरबी संस्करण का विमोचन प्रतिष्ठित शारजाह अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेले में किया जा रहा है, जो दुनिया का सबसे बड़ा पुस्तक मेला है।

Related posts

Leave a Comment