ब्रिज हरि अपार्टमेंट में एकादश पाठ का कार्यक्रम संपन्न

प्रयागराज । मंगलवार 10 अक्टूबर को ब्रिज हरि अपार्टमेंट्स, अशोक नगर ज्ञान गुण सागर वाहिनी के अध्यक्ष कुश श्रीवास्तव एवं वाहिनी ने सभी सोसाइटी के लोगों के साथ मिल कर हनुमान चालीसा एकादश पाठ का कार्यकम आयोजित किया। अपार्टमेंट में समस्त लोगों ने बढ़ चढ़ कर कार्यक्रम में सहभागिता की एवं बजरंगबली का अहवाहन किया। लव जी ने कहा कि ऐसा करने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है यह वाहिनी का विश्वास है। अपार्टमेंट परिवेश में वाहिनी का यह प्रथम आयोजन हुआ और वाहिनी मंदिर के अलावा अब अन्य अपार्टमेंट में जाने के लिए और उत्साहित है। ब्रिज हरि से प्रेसिडेंट ,वाईं एन पांडेय, सेकेट्री अजय वैश, अनिल सिंह, हरीश चंद्र, देबशीश दास, विनीता वैश, रेणु कटियार, चित्रा श्रीवास्तव, प्रतिभा सिंह, रत्ना दास, मिसेज़ मजूमदार, बृजेश साहनी, सरिता साहनी मौजूद थे। वाहिनी के परम प्रिय सदस्य पुंडीर एकादश पाठ गायन में नेतृत्व किया, साथ में वाहिनी से स्वाति श्रीवास्तव, राष्ट्र गौरव, वंश, अवनिष, पीयूष, सुनील, सुरेश उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment