ब्राह्मणों ने बैठक कर लिया एकजुटता का संकल्प

कौशांबी ! विकास खंड के बिजिया चौराहा  मे राजा भानुप्रताप गेस्ट मे ब्राह्मण समाज की एक बैठक हुई।जिसमें इलाके के साथ सिराथू,सरसँवा,से समाज लोग इकट्ठा हुए जिसमें  समाज के संगठन की मजबूती को लेकर विशेष जोर दिया तथा समाज के हित की चर्चा की गई। जिसमे ब्राह्मण समाज के  ब्लॉक अध्यक्ष अजय मिश्र,ने कहा  कि जो हमारे समाज के हित का काम करेगा । समाज के लोग उसी के साथ रहेंगे।बैठक मे दीप चंद्र,केडी द्विवेदी, शशिकांत त्रिपाठी,अमित त्रिपाठी,आनंद पंडित, अंकित त्रिपाठी, योगेंद्र त्रिपाठी,सौरभ त्रिपाठी,दुल्ला महराज  आदि सैकड़ो ब्राह्मण समाज के लोग मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment