प्रयागराज ब्रांडेड फैशन में छूट को नए स्तर पर ले जाते हुए ब्रांड फैक्टरी ने आज फैशन के सबसे बड़े उत्सव ‘फ्री शॉपिंग वीकएंड’ की घोषणा कर दी। भारत की अग्रणी फैशन डिस्काउंट चैन कहलाने वाली ब्रांड फैक्टरी का ‘फ्री शॉपिंग वीकएंड’ 4 दिसंबर 2019 को शुरू होकर 8 दिसंबर तक चलेगा। ग्राहक इसमें 5,000 रुपये का सामान खरीद सकते हैं केवल 2,000 रुपये में और वह रकम भी उन्हें 1,200 रुपये के गिफ्ट वाउचर, 500 रुपये के परिधान तथा फ्यूचर पे वॉलेट में 300 रुपये कैशबैक के जरिये वापस मिल जाती है यानी उनकी खरीदारी हो जाती है एकदम मुफ्त।
‘फ्री शॉपिंग वीकएंड’ देश का सबसे लोकप्रिय आयोजन है क्योंकि इसमें फैशन प्रेमी जो भी चाहें, बेहिचक एकदम मुफ्त खरीद सकते हैं। ब्रांड फैक्टरी में खरीदारी खास होती है क्योंकि ग्राहक यहां पुरुष, महिलाओं और बच्चों समेत पूरे परिवार के लिए 200 से ज्यादा ओरिजनल ब्रांड्स में से पसंदीदा परिधान चुन सकते हैं। ग्राहक जैक एंड जोन्स, ली कूपर, लेवाइस, इमारा, ऑनली, पेपे, इकतारा, एडिडास, रीबॉक, स्केचर्स, फिला, अमेरिकन टूरिस्टर, वीआईपी, लाइनो पेरो, लावी, कैपरीस जैसे लोकप्रिय राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों से एथनिक वैर, फॉर्मल वैर, लिशर वैर, एक्सेसरीज, फुटवैर और लगेज में भी एकदम नए स्टाइल पा सकते हैं।
ब्रांड फैक्टरी के सी ई ओ सुरेश वाधवानी ने ‘फ्री शॉपिंग वीकएंड’ के बारे में कहा, “इस शहर के लोगों के लिए फ्री शॉपिंग वीकएंड लाने में हमें प्रसन्नता हो रही है। फ्री शॉपिंग वीकएंड पूरे देश में मनाया जाने वाला हमारा सबसे चहेता खरीदारी कार्यक्रम है। ग्राहक न केवल पूरे परिवार के लिए नए-नवेले फैशन के परिधान खरीद सकते हैं बल्कि उन्हें मुफ्त पाकर बड़ी बचत भी कर सकते हैं। हम अपने सभी ग्राहकों को पांच दिन के इस खरीदारी उत्सव का आनंद उठाने के लिए आमंत्रित करते हैं।”प्रत्येक खरीदार को आसानी से खरीदारी का मौका देने वाला फ्री शॉपिंग वीकएंड भारत का इकलौता व्यापक पहुंच वाला खरीदारी उत्सव है, जिसके लिए टिकट भी लेना होता है। 250 रुपये (दो व्यक्तियों के लिए सुबह 11 बजे से पहले प्रवेश के प्रीमियम पास) और 100 रुपये (दो व्यक्तियों के लिए सुबह 11 बजे के बाद प्रवेश के प्रीमियम पास) के मामूली दाम वाले टिकट पहले बुक करने पड़ते हैं। ग्राहक अपने टिकट insider.in पर या brandfactoryonline.com के जरिये अथवा नजदीकी ब्रांड फैक्टरी स्टोर पर जाकर बुक करा सकते हैं।