ब्रहमाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय का कार्यक्रम 16 से 18 दिसंबर तक प्रयागराज में

प्रयागराज । बी के मनोरमा बहन अपने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को बताया कि ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के तत्वाधान में 16 दिसम्बर अपराह्न 5:30 बजे पोलो ग्राउन्ड, न्याय मार्ग, न्यू कैन्ट प्रयागराज में, अध्यात्मिक सशक्तिकरण द्वारा खुशहाल जीवन विषय पर एक विशाल कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें वक्ता के तौर पर अतंराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वक्ता बी के शिवानी दीदी पधार रही है। ब्रह्माकुमारी शिवानी पिछले करीब 30 सालो से समर्पित रूप से प्रजापिता ब्रहमाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में अपनी प्रवचनों द्वारा दुनिया के 50 से ज्यादा देशों में लाखों लोगों को नया जीवन दिया एवं कलयुगी संसार में अपना मनोबल खो चुकी आत्माओं के जीवन को पुनः सशक्त बनाने का कार्य किया है। बीके शिवानी जीवन में आध्यमिकता और भौतिकता का सामन्जस्य पारस्परिक संबंधों मे मधुरता एवं स्नेह तनाव मुक्त जीवन एवं मानसिक स्वास्थ्य की वर्तमान समय प्रासंगिकता आदि विषयों पर अपने अभिभाषणों के लिये चर्चित है।
आध्यात्मिक सशक्तिकरण द्वारा खुशहाल जीवन कार्यक्रम में दीवानी दीदी “कैसे आध्यात्मिक सशक्तिकरण एक खुशहाल जीवन के लिये जरूरी है विषय पर अपने विचार हम सभी के सामने रखेगीं जिसको सुनने लिए करीब 8000 लोगों के कार्यक्रम में उपस्थित रहने की संभावना है।
उपरोक्त कार्यक्रम के अलावा 17  दिसंबर 7:30 बजे ब्रह्माकुमारीज प्रयागराज के मुख्य सेवा केन्द्र सद्भावना भवन, बसवार रोड, धनुहा मे डाक्टरों के लिये इसेंशियल आफ सेल्फ हीलिंग विषय पर शिवानी बहन का कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें 500 से ज्यादा डाक्टरों के उपस्थित रहने की संभावना है।
आप इन कार्यक्रमों में पधार कर इनका लाभ अवश्य उठाए। जिससे हम निश्चय ही अपने जीवन मे एक नूतन प्रभात का नवल एवं सुखद सन्मार्ग प्रशस्त करेगें तथा जीवन पीढ़ी को सन्मार्ग दिखा सकेगें।

Related posts

Leave a Comment