ब्यूटी कॉन्टेस्ट में ज्योति रानी मिसेज इण्डिया ग्लोब क्लासिक पर्सनाल्टी की विजेता बनी

विमलेश मिश्र

प्रयागराज ! आर्य कन्या डिग्री कॉलेज की प्राचीन इतिहास विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ ० ज्योति रानी जायसवाल ने एक प्रेस कांफ्रेस में पत्रकारों को बताया कि मैग्नेट कम्पनी के चेयरमैन  संजीव कुमार द्वारा ब्यूटी कॉन्टेस्ट आयोजित की गयी जिसमें साथ ही डॉ ० ज्योति का सचित्र कैलेण्डर जारी किया गया । विमोचन सभा के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के अध्यक्ष शासी निकाय पंकज जायसवाल द्वारा किया गया ।  डॉ ० ज्योति रानी जायसवाल  19-से 21 दिसंबर 2021 को जयपुर में आयोजित तीन दिवसीय ब्यूटी कॉन्टेस्ट में  विभिन्न राज्यों से आयी 30 प्रतिभागियों के बीच मिसेज इण्डिया ग्लोब क्लासिक और मिसेज इण्डिया पर्सनाल्टी की विजेता बनी ।  पंकज जी ने कहा कि डॉ ० ज्योति एक कुशल शिक्षिका होने के साथ शिक्षणेत्तर कार्यक्रमों में उत्साहपूर्वक योगदान करती है। और एक समर्पित गृहिणी भी है । अध्ययन – अध्यापन के साथ कॉलेज व अपने परिवार को समय देती है । राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से समाज सेवा से जुड़ी है । एक कवयित्री और लेखिका है । इस अवसर पर विनीता जायसवाल , प्राचार्या डॉ ० रमा सिंह , मुदित जायसवाल पति  सुमित जायसवाल अधिवक्ता उच्च न्यायालय , डॉ ० कल्पना वर्मा , अध्यक्ष हिन्दी विभाग , उप प्राचार्या डॉ ० ममता गुप्ता सहित महाविद्यालय के सभी शिक्षक मौजूद थे। ज्योति जी ने बताया कि प्रयागराज उनकी कर्मभूमि है । अपना शिक्षण कैरियर मैंने महात्मा गाँधी काशी विद्यापीढ़ से प्रारम्भ किया था ।  मैं अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार पति  सुमित जायसवाल को देती हूँ जिन्होंने मुझे हमेशा प्रोत्साहन दिया । मेरे बच्चे सुतीक्ष्णा और ओजस ने मेरे हर कार्य मे मेरा साथ दिया ।

Related posts

Leave a Comment