पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारतीय खिलाड़ियों का बेहद शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। बैडमिंटन के विमेंस सिंगल्स में एसयू5 वर्ग में भारतीय शटलर मुरुगेसन थुलासिमथी को फाइनल में हार मिली लेकिन उन्हें सिल्वर मेडल मिला है। दरअसल, मुरुगेसन ने सेमीफाइनल में हमवतन मनीषा को हराया था। जिसके बाद फाइनल में उनका मुकाबला चीनी खिलाड़ी के खिलाफ हुआ, जिसमें वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकीं।
मुरुगेसन पहली भारतीय महिला हैं जो पैरालंपिक में बैडमिंटन स्पर्धा के फाइनल में पहुंची थीं। फाइनल में मुरुगेसन ने चीनी खिलाड़ी को अच्छी चुनौती दी और जल्द ही स्कोर 4-4 से बराबर कर लिया। एक समय मुरुगेसन ने दो अंक की बढ़त भी बना ली थी, लेकिन क्यू जिया इस बढ़त को तोड़ने में सफल रहीं। चीनी खिलाड़ी ने इसके बाद मुरुगेसन के सामने कड़ी चुनौती पेश की और मुकाबला अपने नाम करने में ज्यादा देर नहीं लगाई।
इसके साथ ही इन दो मेडल्स के बाद भारत के पदकों की संख्या अब 11 हो गई है। भारत ने अब तक दो गोल्ड, चार सिल्वर और पांच ब्रॉन्ज मेडल जीता है। इसमें अवनि लेखरा ने गोल्ड, मनीष नरवाल ने सिल्वर, प्रीति पाल ने दो ब्रॉन्ज, रुबीना फ्रांसिस ने ब्रॉन्ज और निषाद कुमार ने सिल्वर मेडल जीता। वहीं 2 सितंबर को योगेश कथुनिया ने सिल्वर और नितेश कुमार ने गोल्ड, मनीषा रामदास ने ब्रॉन्ज और थुलासिमथी ने सिल्वर मेडल जीता।