भारतीय महिला क्रिकेट टीम को राष्ट्रमंडल खेलों के पदार्पण में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा तो वहीं देश के बैडमिंटन खिलाड़ियों और टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने शुरूआती दिन अपने प्रतिद्वंद्वियों को आसानी से हराया। भारतीय महिला हॉकी टीम अपने से निचली रैंकिंग की घाना टीम को 5-0 से हराया। लेकिन सविता पूनिया की अगुआई वाली टीम हालांकि पूल ए के अपने पहले मैच में इतनी प्रभावशाली दिखायी नहीं दी।
टीम के लिये गुरजीत कौर ने तीसरे और 39वें मिनट में दो गोल किये जबकि नेहा गोयल ने 28वें, संगीता कुमारी ने 36वें और सलीमा टेटे ने 56वें मिनट में मैदानी गोल दागे। भारत ने हालांकि मैच के सभी विभागों में दबदबा बनाया लेकिन पहले दो क्वार्टर में उनका प्रदर्शन खराब रहा जिसमें घाना के डिफेंस ने मजबूत प्रदर्शन कर ऊंची रैंकिंग की टीम को निराश किया। भारत के लिये सबसे ज्यादा हताशाजनक मिडफील्ड और अग्रिम पंक्ति के बीच कमजोर कड़ी रही। पेनल्टी कॉर्नर को गोल में नहीं बदलने का सिलसिला भी जारी रहा और भारतीय टीम 10 मौकों में से केवल एक को ही भुना सकी।
भारतीय महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट से हराया
महिला क्रिकेट के पदार्पण मैच में भारतीय तेज गेंदबाज रेणुका सिंह के शानदार प्रदर्शन के बावजूद आस्ट्रेलिया ने वापसी करते हुए भारत को तीन विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिये 155 रन का लक्ष्य मुश्किल नहीं था लेकिन अपना सातवां टी20 मैच खेल रही रेणुका ने चार ओवर में 18 रन देकर चार विकेट लेते हुए आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी ।
ऑस्ट्रेलिया के पांच विकेट 49 रन पर गिर गए थे लेकिन इसके बाद भारत ने कोताही बरत दी जिससे एशले गार्डनर (35 गेंद में नाबाद 52 रन) ने टीम को मैच में लौटा दिया । उन्होंने ग्रेस हैरिस (37) के साथ 51 और अलाना किंग (नाबाद 18) के साथ 47 रन की साझेदारी की। मौजूदा टी20 और वनडे विश्व चैम्पियन आस्ट्रेलिया ने संकट से निकलकर जीत दर्ज करके अपने तेवर और तैयारी भी दिखा दी।
शिव थापा प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचे
भारत के अनुभवी मुक्केबाज शिवा थापा ने पाकिस्तान के सुलेमान बलोच को 5-0 से हराकर 63 – 5 किलोवर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। पांच बार के एशियाई चैम्पियनशिप पदक विजेता थापा तकनीकी तौर पर बलोच से काफी बेहतर थे और उन्होंने जबर्दस्त पंच लगाये