बेसिक शिक्षा परिषद् कार्यालय स्थानांतरण के विरोध में किया प्रदर्शन

प्रयागराज। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय, प्रयागराज से साक्षरता निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ स्थानांतरित किये जाने के विरोध में अटेवा पेंशन बचाओ मंच के बैनरतले शिक्षकों एवं कर्मचारियों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया।
सोमवार को जिला संयोजक अशोक कुमार कनौजिया के नेतृत्व में अटेवा पेंशन बचाओ मंच उ.प्र के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं इलाहाबाद झांसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से प्रत्याशी डॉ.हरि प्रकाश यादव ने कहा कि सचिव बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय संगमनगरी प्रयागराज की एक पहचान है और इस पहचान को सरकार द्वारा नष्ट करना संगमनगरी की अस्मिता के साथ खिलवाड़ करना है। कड़े शब्दों में निंदा करते हुए उन्होंने कहा की प्रयागराज की जनता इसके लिए वर्तमान सरकार को माफ नहीं करेगी तथा समय आने पर सबक सिखाने का काम करेगी। प्रदेश प्रवक्ता उपेंद्र वर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा संगमनगरी की पहचान को एक-एक करके साजिश पूर्ण तरीके से नष्ट करना दुर्भाग्यपूर्ण है। इस अवसर पर सन्तलाल वर्मा, कमल सिंह, अरुण कुमार, आशीष कुमार गुप्ता, मिथिलेश मौर्या, अशोक सिंह पटेल, युवराज, अजय सिंह, जय सिंह, सुधीर गुप्ता, सुरेंद्र प्रताप सिंह, जितेंद्र कुमार, गिरीश तिवारी, राकेश कुमार यादव, अमृतलाल गुप्ता, कमलेश सिंह, हरिशंकर, दिनेश सिंह, वीरेंद्र कुमार, राजीव प्रताप सिंह, राजीव, अनुराग पाण्डेय, सत्यदेव दुबे, रत्नेश सिंह, सुरेश यादव आदि शिक्षक कर्मचारी मौजूद रहे।
वहीं वैचारिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उ.प्र अध्यक्ष डॉ. ज्ञान प्रकाश सिंह के नेतृत्व में भी कई पदाधिकारियों के साथ बेसिक शिक्षा निदेशालय कार्यालय पर धरना और मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सचिव एवं संयुक्त शिक्षा निदेशक को दिया गया। उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि हाइकोर्ट, लोक सेवा आयोग, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, संगम और शिक्षा निदेशालय जैसे कार्यालय के कारण ही प्रयागराज का एक महत्व है। ऐसे कार्यालयों को हटाने की बात आएगी तो निश्चित ही प्रयागराज की गरिमा गिरेगी। इसलिए निवेदन है कि इस स्थानांतरण प्रक्रिया को रोके, वरना वैचारिक शिक्षक संघ ही नही प्रयागराज के समस्त संगठन और आम जनमानस विरोध के लिए सड़कों पर आ सकता है। इस दौरान प्रदेश महामंत्री यशवंत चैधरी, प्रदेश मंत्री अजीत सिंह, जिलाध्यक्ष नारायण सिंह पटेल इत्यादि पदाधिकारी एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment