बेल्हा पहुंचे मंडलायुक्त आशीष गोयल मचा रहा हड़कंप

प्रतापगढ़ उमेश पांडे ब्यूरो कार्यालय

मान्धाता विकास खण्ड के सहेरुआ ग्राम सभा  मे जिला अस्पताल निरीक्षण के बाद मंडलायुक्त आशीष गोयल पहुंच कर चौपाल लगाकर सुनी जनसमस्या। लोगो ने कमिश्नर, जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही के सामने अपनी अपनी शिकायत लिखित रूप से दर्ज कराई। जनसमस्याओं का निदान करने के लिए चौपाल में आये सभी विभागीय अधिकारियों को यह फटकार लगाते हुए कहा कि  शाम तक सभी जनसमस्याओं को नोट कर जल्द से जल्द उनकी समस्याओं को हल किया जाए जिससे ग्राम वासी सन्तुष्ट हो सके। चौपाल में आये सभी जन सरकार के द्वारा दी जाने वाली आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री कृषि सम्मान जैसी आदि  योजनाओं का लाभ नही प्राप्त किये है।। सहेरुआ कोटेदार श्रीमन्नारायण पटेल ने  गोदाम में हो रही घाल मेल से राशन  की बोरी में मानक से कम राशन मिलने से हम लोगो को राशन वितरण करने पर काफी राशन कम पड़ जाता है जिससे ग्राम सभा के लोग मुझ पर गलत तरीके का आरोप लगाते है।
आयुष्मान योजना का लाभ पाने के लिए 11 दिसंबर को ग्राम पंचायत सहेरुआ पर कैम्प लगाया जाएगा जिससे ग्राम वासी इसका लाभ पा सकेंगे।
मंडलायुक्त व डीएम ने  मान्धाता ए डी ओ  अनिल श्रीवास्तव, बिजली  विभाग के एस डी ओ, जे ई, व डी एफ ओ बी आर अहिरवार व  आदि विभागीय अधिकारी को रुक कर जनसमस्याओं को दर्ज कर रिपोर्ट जल्द से जल्द पेश करने का निर्देश दिया।

Related posts

Leave a Comment