मुख्य संवाददाता
प्रयागराज ! जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी को टी0वी0 सप्रू अस्पताल(बेली) का निरीक्षण किया तथा बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि अस्पताल में कोविड-19 मरीजों के लिए दो विंग बनाया जाये। सामान्य मरीज को अलग एवं गम्भीर प्रकार के मरीजों को अलग विंग में रखा जाये। प्रत्येक दिन गम्भीर रोगियों का विश्लेषण कर अगले शिफ्ट में आने वाले डाॅक्टरों को उनकी स्थिति के बारे में अवगत करा दिया जाये, जिससे कि ऐसे गम्भीर प्रकार के मरीजों का सावधानी पूर्वक इलाज कराना सुनिश्चित हो सके। जिलाधिकारी ने डाॅक्टरों को नियमित समय पर मरीजों की जांच करते रहने के लिए कहा, जांच के समय डाॅक्टरों को निर्धारित मानक का पालन करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी डाॅक्टरों को शासकीय निर्देशों के अनुसार मेडीसीन प्रोटोकाल, पीपी किट पहनना एवं उतारना एवं इस्तेमाल के बाद उसका डिस्पोजल करने को कहा। जिलाधिकारी ने रिकार्डों का उचित रख-रखाव एवं सभी मरीजों की व्यक्तिगत बीमारी के विवरण को भी रखने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि मरीजों के इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। यदि किसी प्रकार की लापरवाही पाये गयी तो सम्बंधित के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी-श्री आशीष कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी जी0एस0 वाजपेयी, नोडल अधिकारी-डा0 अश्विनी सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी-आर0एस0 ठाकुर सहित अन्य सम्बंधित चिकित्सकगण एवं अधिकारीगण मौजूद थे।