बेनी माधव इण्टर कालेज के संस्थापक दिवस मे सांस्कृतिक कार्यक्रमो की धूम

प्रतापगढ़। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने शिक्षाविदो से कहा है कि वह ज्ञान व विज्ञान के क्षेत्र मे सर्वश्रेष्ठ भारत के प्रदर्शन को और बेहतर बनाते हुए इसे वैश्विक शक्ति का दर्जा दिलाये। श्री तिवारी ने कहा कि भारत की युवा पीढ़ी की ऊर्जा को देश के नवनिर्माण के लिए समर्पित किए जाने मे समाज के सभी वर्गो को जिम्मेदारी भरी भूमिका निभानी होगी। वह गुरूवार को सिलौधी स्थित बेनीमाधव इण्टर कालेज मे संस्थापक दिवस समारोह मे बतौर मुख्यअतिथि बोल रहे थे। श्री तिवारी ने कहा कि रामपुरखास की पीढ़ी को पूरी तरह आत्मनिर्भरता सौपने के लिए वह सदैव विधायक आराधना मिश्रा मोना के इसे शिक्षा का मजबूत हब बनाए जाने मे हर संसाधनो को मुहैया कराते रहेगें। उन्होने विधायक मोना की ओर से विद्यालय के शैक्षिक कक्ष के लिए दो लाख रूपये अनुदान दिये जाने की भी जानकारी दी। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री तिवारी द्वारा संस्थापक रहे स्वर्गीय बेनीमाधव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। छात्र छात्राओ ने सांस्कृतिक कार्यक्रमो के तहत देश रंगीला रंगीला.. गीत पर सामूहिक भाव नृत्य से समां बांध दी। वही अनपढ़ बीबी नाटक के मंचन के जरिये शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला गया। वही बेनी माधव संस्कृत विद्यालय के छात्र छात्राओ ने भी शिक्षा से जुडे विविध कार्यक्रमो से लोगों का मन मोहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य अरविंद मिश्र व संचालन सुधीर तिवारी ने किया। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह बब्लू, प्रधानाचार्य अरूण सिंह, लाल गीतेश्वर प्रताप सिंह, देवी प्रसाद शुक्ल, रवि श्रीवास्तव, रामकरन ओझा, अजीत मिश्र, राजू पयासी, रामबोध शुक्ल आदि रहे। इसके पूर्व श्री तिवारी बाबा घुइसरनाथ धाम मे मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल के संयोजन मे आयोजित निजी कार्यक्रम मे शामिल हुए। रामपुर बावली, लालगंज, लकुरी, गोविंदपुर, सराय निर्भय, आमीशंकरपुर, जोगापुर आदि मे आयोजित विविध कार्यक्रमो मे शामिल हुए। इस मौके पर पप्पू तिवारी, भुवनेश्वर शुक्ल, लालजी यादव, आशीष उपाध्याय, दृगपाल यादव, रामकृपाल पासी, सुधाकर पाण्डेय, मुरलीधर तिवारी, छोटेलाल सरोज, प्रीतेन्द्र ओझा, झुन्ना तिवारी, आदि रहे।

Related posts

Leave a Comment