प्रयागराज। कोरोना वायरस के प्रसार को कम करने के लिए 21 दिन के लाॅकडाउन में सभी अपने घर में रहेंगे। इसलिए बच्चों के लिए हमने एक आनलाइन शैक्षणिक योजना बनाई है, जिसमें वे घर से पढ़ाई कर सकते हैं। विद्यार्थियों व शिक्षकांे को मैसेज व वेबसाइट द्वारा बचाव के लिए समय समय पर अवगत करा रहे हैं। किसी समस्या के समाधान के लिए हेल्पलाइन नबंर भी जारी कर दिया गया है।
यह जानकारी नैनी स्थित बेथनी कानवेंट स्कूल की प्राचार्या सिस्टर शिल्पा ने बताया कि कोरोना वायरस को देखते हुए लोगों को अपने घर पर रहना ही इसका एकमात्र इलाज है। इससे बच्चों का कोर्स भी पिछड़ रहा था, इसलिए यह तकनीक अपनायी गयी कि बच्चों को आॅनलाइन सुविधा से शिक्षा की जानकारी दी जाय। उन्होंने बताया कि इण्टर तक के छात्रों को आनलाइन प्लेटफार्म और वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सक्रिय रूप से जोड़ा जा रहा है। इन प्लेटफार्मों के लिए नई कक्षा की समय सारिणी निर्धारित की गई है। कार्यपत्रक और असाइनमेंट कक्षा समूहों और शिक्षण पर अपलोड किए गए हैं। उन्होंने कहा कि किसी समस्या से निपटने के लिए हेल्पलाइन नम्बर 7388700560 जारी किया गया है।
प्राचार्या ने बताया कि विद्यालय में जूनियर केजी से इण्टर तक बच्चे अध्ययन करते हैं, जिनके लिए वेबसाइट के जरिये सबसे महत्वपूर्ण समय सायं 5 से 7 बजे तक रहेगा। उन्होंने कहा कि सभी के पास कम्प्यूटर उपलब्ध नहीं है, इसलिए मोबाइल में ऐप एवं व्हाट्सअप के जरिये भी बच्चों को जोड़ा जा रहा है। इसके लिए सभी शिक्षक अपने-अपने विद्यार्थियों का ग्रुप बनायेंगे और मैसेज सभी के पास पहुंच जायेगा। गणित, विज्ञान, हिन्दी, शारीरिक शिक्षा सहित सभी विषयों का अध्ययन होगा। उन्होंने बताया कि हमने कई आॅनलाइन टूूल्स और पोर्टल्स की सूची साझा की है, जो माता पिता द्वारा उपयोग किये जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के अलावा हम उन्हें शारीरिक व्यायाम, योगा, नृत्य संगीत आदि की गतिविधियां भेज रहे हैं। जिससे बच्चे अपने माता-पिता व अन्य सदस्यों संग आनंद ले सकें। अन्त में उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों व शिक्षकों को मैसेज व वेबसाइट द्वारा बचाव के लिए समय-समय पर अवगत करा रहे हैं और लोगों को अपने घरों में रहने को कहा जा रहा है। इसके साथ ही स्वच्छता का सबसे ज्यादा ध्यान रखना होगा।