प्रयागराज ।भारतीय जनता पार्टी आगामी चुनावों को देखते हुए पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत बनाने में जुटी हुई है। इस क्रम में भाजपा सोशल मीडिया सेल के जिला संयोजक निमिष खत्री ने विधानसभा सोराँव अंतर्गत नगर पंचायत मऊआइमा में बूथ संख्या 57,58,59 व 60 के नव नियुक्त बूथ अध्यक्ष प्रदीप कुमार,राजेश केसरवानी , राजेन्द्र साहू तथा दिलीप केसरवानी को प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी द्वारा हस्ताक्षरित व प्रेषित अभिनंदन पत्र सौंप कर उनका उत्साहवर्धन किया |
इस दौरान खत्री ने कहा कि चुनाव जीतने मे बूथ अध्यक्ष की बहुत ही यहां भूमिका है,बूथ अध्यक्ष एवं बूथ के कार्यकर्ता चुनावी महासमर के सेनापति होते हैं | इनके परिश्रम के बदौलत ही भारतीय जनता पार्टी देश एवं प्रदेश में अपना परचम लहरा रही है | उन्होंने आगे कहा कि हमारी पार्टी पं. दीनदयाल उपाध्याय की मूल सिद्धांत अत्योदय पर चलकर समाज के प्रत्येक वर्ग की सेवा में तत्पर हैं एवं सरकार समाज के हर वर्ग को साथ लेकर विकास के कार्य में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को बूथ स्तर तक ले जाने वाले बूथ के कार्यकर्ता ही भाजपा की असली ताकत हैं । दौरान मण्डल महामंत्री जयप्रकाश पटेल,मण्डल उपाध्यक्ष राजेन्द्र यादव,शक्ति केंद्र संयोजक मनीष साहू समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे |