बूढ़ी मां की प्रशासन से गुहार

प्रयागराज! मुट्ठी गंज थाना अंतर्गत जुवैदा खातून उम्र लगभग 80 वर्ष की बहादुर गंज पुलिस चौकी के सामने आजाद नेशनल बैंड-बाजा की दुकान है, जो अपने पुत्रों के साथ बैंड बाजा की दुकान के कारोबार से गुजर बसर करते हैं। परिवार के लिए यही एक दुकान जीवकोपार्जन का साधन है, जुवैदा खातून  ने कहा कि हमारा पौत्र आमिर आए दिन दुकान पर आकर गाली गलौज करता है मना करने पर हमें डंडे से मारने की धमकी  देता है । जुवैदा ने कहा कि हमारा  प्रशासन से अनुरोध है कि पौत्र ने 13 मार्च 2020 को आकर दुकान के शटर मे एक ताला बंद कर दिया, जिससे हमारा कारोबार बंद हो गया। परिवार भुखमरी की कगार पर आ गया, मैं एक बूढ़ी महिला हूं मुझे परिवार सहित प्रशासन सुरक्षा प्रदान कराये, जिससे हम अपने परिवार का भरण पोषण सुचारू रूप से कर सकें।

Related posts

Leave a Comment