फिल्मों में करीब 20 साल पूरे कर चुकी अदाकारा करीना कपूर खान ने कहा है कि बॉलीवुड में उनके लंबे करियर का श्रेय उनके प्रशंसकों को जाता है और वह पूरी जिंदगी काम करना चाहती हैं क्योंकि अभिनेत्रियों का करियर सीमित माना जाता है। जेपी दत्ता की 2000 में आई फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से बॉलीवुड में अपनी फिल्मी पारी का आगाज करने वाली करीना (39) ने कहा कि अब भी उनका करियर शानदार चल रहा है और उन्हें ऐसी फिल्मों में काम करने का मौका मिल रहा ,जिसे वह हमेशा से करना चाहती थी।
करीना ने कहा, ‘‘ यह (सफर) काफी सम्पन्न रहा और मैं काफी खुश हूं कि मैं अब वह कर सकती हूं जो मैं करना चाहती हूं। मैं यकीनन पूरी जिंदगी काम करना चाहती हूं क्योंकि यह मुश्किल है। दरअसल, लोगों का कहना है कि अभिनेत्रियों का करियर सीमित होता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ दो दशक बाद शादीशुदा और एक बच्चे की मां होने के बावजूद जो प्यार और समर्थन मुझे प्रशंसकों से मिलता है, वह कमाल का है। यह मेरे लंबे करियर का कारण है। मेरे प्रशंसकों ने हमेशा मेरा समर्थन किया है और इसी वजह से आज मैं इस मुकाम पर हूं।’’