बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर अखिलेश यादव के ट्वीट का मंत्री नन्दी ने दिया करारा जवाब*

*मंत्री नन्दी ने कहा, अखिलेश जी आपको कम से कम बेसिक टेक्निकल नॉलेज तो होना ही चाहिए*
*स्ट्रेटदृएज एवं प्रोफाइलोमीटर से सतह असमानता की जांच कर प्रयुक्त सामग्री को हटाकर दोबारा सरफेस लेयर का कार्य किया जा रहा है*
लखनऊ।
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के निर्माण को लेकर लगातार सवाल उठाने वाले उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरूवार को फिर एक बार ट्वीट कर बुुंदेलखण्ड एक्सप्रेसवे की गुणवत्ता पर सवाल उठाया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि उद्घाटन के बाद हफ्ते भर में ही गड्ढे निकल आए हैं। अखिलेश यादव के इस ट्वीट का उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने रिट्वीट कर करारा जवाब देते हुए लिखा है कि अखिलेश जी आपको कम से कम बेसिक टेक्निकल नॉलेज तो होना ही चाहिए।
औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने अखिलेश यादव के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा है कि अखिलेश जी सुना है आप ऑस्ट्रेलिया से पढ़कर लौटे हैं! अलग बात है कि आप अपने को गूगल मैप का बड़ा जानकार बताते हैं! लेकिन प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री की मर्यादा के अनुसार थोड़ा लिखकर फिर पढ़कर पोस्ट करना चाहिए! कम से कम बेसिक टेक्निकल नॉलेज तो आपको होनी ही चाहिए!
बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के निर्माण के पश्चात विभिन्न तकनीकी परीक्षण कराए जा रहे हैं! स्ट्रेटदृएज एवं प्रोफाइलोमीटर से सतह असमानता की जांच एवं जहाँ कहीं भी असमानता है उसको दूर करने के लिए विशिष्टियों के अनुसार आयताकार भाग में पूर्व प्रयुक्त सामग्री को हटाकर दोबारा सरफेस लेयर का कार्य किया जा रहा है!
मेरी आपको सलाह है कि अपने अल्पज्ञानी सलाहकारों के अधकचरे ज्ञान के भरोसे राजनीति न करें!

Related posts

Leave a Comment