‘बी’ स्क्वायड फाइनल में पहुंची

प्रयागराज !‘बी’ स्क्वायड ने ट्रोजन नाइन को 30 रन से हराकर एटी फ्लिन स्मृति रात्रिकालीन टेनिसबाल टी-10 क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बना ली।
बीएचएस मैदान पर खेले गये पहले सेमीफाइनल में टॉस जीतकर बी स्क्वायड ने 10 ओवर में 67 रन बनाये। गौतम जॉन ने 23 और एमोस चिंतामणि ने 13 रन बनाये। ट्रोजन के एशले, जैतून एवं रिचर्ड ने एक-एक विकेट लिया। जवाब में ट्रोजन की टीम 10 ओवर में 37 रन ही बना सकी। जैतून सूरीन ने 14 रन बनाये। बी स्कवायड के अर्जित पांडेय ने दो विकेट लिया।

Related posts

Leave a Comment