बीसीसीआई शीर्ष परिषद में कैग की प्रतिनिधि होंगी अलका रेहानी भारद्वाज

भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा सेवा अधिकारी अलका रेहानी भारद्वाज भारतीय क्रिकेट बोर्ड की शीर्ष परिषद में नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की प्रतिनिधि होंगी। उच्चतम न्यायालय से मंजूर किये गये नये संविधान में इसकी व्यवस्था है। रेहानी भारद्वाज 1993 बैच की अधिकारी हैं और अभी मुंबई के क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान में निदेशक पद पर कार्यरत हैं। कैग के प्रधान निदेशक विक्रम मुरुगराज ने एक पत्र में रेहानी भारद्वाज को सूचित करके उन्हें बीसीसीआई की शक्तिशाली शीर्ष परिषद में एक काउंसिलर के रूप में नियुक्त करने के बारे में सूचित किया। उच्चतम न्यायालय में मंजूरी प्राप्त बीसीसीआई के संविधान नौ अगस्त 2018 को पारित हुआ था। इसमें कैग के प्रतिनिधि को एक सदस्य के रूप में रखने का प्रावधान है। इस तरह से रेहानी भारद्वाज बीसीसीआई कार्यसमूह में पहली आधिकारिक सरकारी प्रतिनिधि बन गयी हैं।

Related posts

Leave a Comment