बीडीओ बहरिया की तानाशाही पर प्रधान ने आत्मदाह की दी चेतावनी

प्रयागराज । करानईपुर-विकास खण्ड बहरिया के खण्ड विकास अधिकारी के तानाशाही रवैये से क्षुब्द होकर क्षेत्र के ग्राम प्रधान ने एक दिन पूर्व पत्र जारी कर यह चेतावनी दी थी कि खण्ड विकास अधिकारी यदि हमारी मांगों को पूरा नही करते हैं तो हम ब्लाक मुख्यालय बहरिया या अपने पंचायत भवन के सामने आत्मदाह कर लेगें । ब्लाक बहरिया के ग्राम पंचायत पुरुषोत्तमपुर उर्फ गारापुर के ग्राम प्रधान द्वारिका प्रसाद कुशवाहा ने बीडीओ बहरिया देवकुमार पर तानाशाही व घूसखोरी का आरोप लगाते हुये कहा है कि बीडीओ बहरिया आवास आवंटन, शौचालय आवंटन तथा मनरेगा के कार्यो की स्वीकृति में एडवांस रुपये की मांग करते हैं । मांग न पूरी होने पर जनहित के कार्यो को नियम विरुद्ध व अपात्र बताकर अस्वीकृत कर देते हैं । प्रधान ने शोभित कुमार एडीओ ऐजी व ग्राम विकास अधिकारी ओमप्रकाश को भी इस भ्रष्टाचार में संलिप्त बताया है । प्रधान के आत्मदाह की चेतावनी के बाद प्रशासन के हाथ पांव फूल गये । जिसके चलते सुबह से ही बहरिया ब्लाक पुलिस छावनी में तपब्दील हो गया तथा ग्रामपंचायत पुरुषोत्मपुर उर्फ गारापुर के पंचायत भवन में पुलिस फोर्स लगाकर प्रधान को नजर बंद कर लिया गया। लेकिन ग्राम प्रधान द्वारिका प्रसाद कुशवाहा पुलिस को चकमा देकर ब्लाक मुख्यालय पहुंचा वहां पहले मौजूद ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष व सैकड़ों दर्जर्नो की संख्या में ग्राम प्रधान व बहरिया ब्लाक प्रमुख शशांक मिश्रा आदि लोगों ने ग्राम प्रधान से आत्मदाह का कारण पूंछा तो प्रधान उक्त बाते सभी लोगों को बताई प्रधान संघ अध्यक्ष व ब्लाक के नेतृत्व में खण्ड विकास अधिकारी के समक्ष प्रधान को लेकर गये और घंटों बातचीत के बाद बीडिओ बहरिया के अस्वासन पर प्रधान ने आत्मदाह करने का अपना निर्णय टाला ।
बीडीओ बहरिया देवकुमार से बात करने पर उन्होने ने बताया कि प्रधान द्वारा हमारे ऊपर लगाये गये आरोप बेबुनियाद व निराधार है ।

Related posts

Leave a Comment