प्रयागराज। विकास खण्ड कौड़िहार मुख्यालय पर कौड़िहार व श्रृंगवेरपुधाम के ग्राम रोजगार सेवकों द्वारा जिला महामंत्री सुनील कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व मे अनिश्चितकालीन हड़ताल व धरना-प्रदर्शन सत्रहवें दिन भी जारी रहा व तालाबंदी दूसरे दिन भी जारी रही जिसमे प्रमुख रूप से मानदेय भुगतान न होने पे रोल की नवसृजित व्यवस्था के विरोध आइ डी पासवर्ड जारी न किए जाने मनरेगा योजना मे व्याप्त भ्रष्टाचार मिशन अन्त्योदय सर्वे का भुगतान न किए अन्य जनपदों की भांति एंड्रॉयड मोबाइल न दिया जाने अनाधिकृत व्यक्तियों की ठेकेदारी बन्द किये जाने व अन्य समस्याओं के न दूर किए जाने से नाराज होकर ग्राम रोजगार सेवकों ने खण्ड विकास अधिकारी कौड़िहार के खिलाफ 4 दिसम्बर से अनिश्चितकालीन हड़ताल व धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है जो आज सत्रहवें दिन भी जारी रहा आज धरने को समर्थन देने के लिए तैयारी के लिए ग्राम रोज BDO कौड़िहार के भ्रष्टाचार के खिलाफ अनिश्चितकालीन हड़ताल व धरना-प्रदर्शन सत्रहवें दिन भी जारी रहा ! विकास खण्ड कौड़िहार मुख्यालय पर कौड़िहार व श्रृंगवेरपुधाम के ग्राम रोजगार सेवकों द्वारा जिला महामंत्री सुनील कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व मे अनिश्चितकालीन हड़ताल व चौदहवें आज चौदहवें दिन भी जारी रहा जिसमे प्रमुख रूप से मानदेय भुगतान न होने पे रोल की नवसृजित व्यवस्था के विरोध आइ डी पासवर्ड जारी न किए जाने मनरेगा योजना मे व्याप्त भ्रष्टाचार मिशन अन्त्योदय सर्वे का भुगतान न किए अन्य जनपदों की भांति एंड्रॉयड मोबाइल न दिया जाने अनाधिकृत व्यक्तियों की ठेकेदारी बन्द किये जाने व अन्य समस्याओं के न दूर किए जाने से नाराज होकर ग्राम रोजगार सेवकों ने खण्ड विकास अधिकारी कौड़िहार के खिलाफ 4 दिसम्बर से अनिश्चितकालीन हड़ताल व धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है जो आज सत्रहवें दिन भी जारी रहा आज धरना-प्रदर्शन को समर्थन देने ग्राम रोजगार सेवक संघ के जिलाध्यक्ष अरूण कुमार यादव व होलागढ़ अध्यक्ष राजीव यादव अपने 11साथियों को सम्बोधित करते हुए सुनील कुमार त्रिपाठी ने कहा कि मंगलवार को भारी संख्या मे ग्राम रोजगार सेवकों प्रधानों व अन्य कई संगठनों के लोगों का आगमन कौड़िहार ब्लाक होगा व विकास खण्ड परिसर मे तालाबंदी का कार्य आज दूसरे दिन भी रहा विदित हो कि भारत सरकार व प्रदेश सरकार के द्वारा भ्रष्टाचार खत्म करने के दावों को खण्ड विकास अधिकारी कौड़िहार जैसे भ्रष्ट अधिकारी जो कि मनरेगा जैसी महत्वाकांक्षी योजना के उद्देश्य पर पलीता लगाने का काम कर रहे हैं एवं अनाधिकृत व्यक्तियों की ठेकेदारी प्रथा को चलाने वाली व ग्राम रोजगार सेवकों के हस्ताक्षर के बिना भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर जो धरना-प्रदर्शन चल रहा है आज सत्रहंवे दिन धरना-प्रदर्शन मे प्रमुख रूप से ब्लाक अध्यक्ष कौड़िहार सुनील सिंह महामंत्री सत्यम गुप्ता श्रृंगवेरपुधाम ब्लाक अध्यक्ष विद्याधर पाण्डेय भूपेंद्र सिंह अजीत सरोज विपिन मिश्र सुशील कुमार आनंद कुमार राकेश यादव राकेश पटेल योगेश पटेल उमेश गुप्ता हरिकेश यादव महावीर सरोज राजेश कुमार अमर सिंह रामबाबू मौर्य कृष्ण कुमार यादव जवाहर लाल अमर सिंह कृष्ण कुमार पवन मिश्र संंजय कुमार मासूक अहमद जितेन्द्र मिश्र मो.रईश फारूकी अख्तियार अहमद ओमप्रकाश पाल उपस्थित रहेगार सेवक संघ के जिला महामंत्री सुनील कुमार त्रिपाठी ने कहा कि गुरूवार को भारी संख्या मे ग्राम रोजगार सेवकों प्रधानों व अन्य कई संगठनों के लोगों का आगमन कौड़िहार ब्लाक मे होगा व विकास खण्ड परिसर मे तालाबंदी का कार्य किया जाएगा इसलिए कौड़िहार ब्लाक के सभी साथी ससमय पहुंचकर आने वाले अन्य साथियों का स्वागत करने के लिए कमर कस लें क्योंकि भारत सरकार व प्रदेश सरकार के द्वारा भ्रष्टाचार खत्म करने के दावों को खण्ड विकास अधिकारी कौड़िहार जैसे भ्रष्ट अधिकारी जो कि मनरेगा जैसी महत्वाकांक्षी योजना के उद्देश्य पर पलीता लगाने का काम कर रहे हैं एवं अनाधिकृत व्यक्तियों की ठेकेदारी प्रथा को चलाने वाली व ग्राम रोजगार सेवकों के हस्ताक्षर के बिना भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर जो धरना-प्रदर्शन चल रहा है आज सत्रहंवे दिन धरना-प्रदर्शन मे प्रमुख रूप से ब्लाक अध्यक्ष कौड़िहार सुनील सिंह महामंत्री सत्यम गुप्ता श्रृंगवेरपुधाम ब्लाक अध्यक्ष विद्याधर पाण्डेय भूपेंद्र सिंह अजीत सरोज विपिन मिश्र सुशील कुमार आनंद कुमार राकेश यादव राकेश पटेल योगेश पटेल उमेश गुप्ता हरिकेश यादव महावीर सरोज राजेश कुमार अमर सिंह रामबाबू मौर्य कृष्ण कुमार यादव जवाहर लाल अमर सिंह कृष्ण कुमार पवन मिश्र संंजय कुमार मासूक अहमद जितेन्द्र मिश्र मो.रईश फारूकी अख्तियार अहमद ओमप्रकाश पाल उपस्थित रहे।
Related posts
-
फ्रेंड्स क्लब मेजा ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी.
हंडिया के टेला गाँव में एक दिवसीय डे एंड नाइट जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न।◆ ●विजेता... -
भाजपाइयों ने पहलगांव आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि अर्पित की
प्रयागराज। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी गंगापार के कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक गंगापार निर्मला पासवान के... -
यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे पहुंचीं प्रयागराज, जंक्शन से लेकर घर तक स्वागत, बरसाए गए फूल
प्रयागराज। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में आल इंडिया रैकिंग में प्रथम स्थान हासिल करने वालीं...