बीजेपी सांसद वरूण गांधी ने लखीमपुर खीरी को लेकर इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट किया चौंकाने वाला बयान

यूपी के लखीमपुर खीरी में 4 अक्टूबर को हुए हादसे के बाद राजनीतिक दलों में आरोपों-प्रत्यारोपों और बयानबाजियों का दौर जारी है। इस घटना के बाद से पूरे प्रदेश में किसानों की राजनीति करने वाले नेता भी काफी सक्रिय हो गए हैं। वो लगातार लखीमपुर खीरी में जाने वाले नेताओं, सरकार की कार्यप्रणाली पर नजर बनाए हुए हैं और किसी भी मौके को भुनाने से चूकना नहीं चाहते हैं।

दरअसल अगले साल प्रदेश में विधानसभा के चुनाव है इस वजह से इन दिनों प्रदेश की राजनीति में नेताओं की सक्रियता भी काफी बढ़ गई है। हर कोई चर्चा में बने रहकर अपनी राजनीति चमकाने में लगा हुआ है। इंटरनेट मीडिया पर सभी प्रमुख दलों के नेताओं की बयानबाजी जारी है।उधर बीजेपी सांसद वरूण गांधी ने अपने इंटरनेट मीडिया एकाउंट पर एक बयान जारी करके लखीमपुर खीरी कांड को एक अलग ही दिशा दे दी है। उन्होंने ट्वीट किया है कि लखीमपुर खीरी को हिंदू बनाम सिख लड़ाई में बदलने की कोशिशें की जा रही है। ये पूरी तरह से अनैतिक है और झूठ फैलाया जा रहा है। उनके इस बयान का सीधा सा मतलब देश में हुए सिख दंगों से है।इसी ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि अब फिर से उन घावों को कुरेदना किसी भी तरह से ठीक नहीं है। यदि वो घाव खोले गए तो खतरनाक होंगे। देश में हुए सिख दंगों के घाव को भरने में एक दशक का समय लग चुका है। अब हमें इस तरह से राजनीतिक लाभ को ध्यान में न रखकर राष्ट्र को ध्यान में रखकर काम करना चाहिए। इसलिए ऐसे हादसों को सिख बनाम हिंदू में तब्दील करने का प्रयास न किया जाए।

Related posts

Leave a Comment