बीएसए ने शिक्षकों को दी चेतावनी,औचक निरीक्षण में मिली थी गंभीर खामियां

प्रयागराज। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने प्राथमिक विद्यालय चनैनी ब्लॉक करछना का औचक  निरीक्षण शनिवार को किया । अव्यवस्था और गंदगी मिलने पर प्रधानाचार्य को फटकार लगाते हुए शिक्षकों और शिक्षिकाओं को चेतावनी जारी किया है। बीएसए ने विधालय मे शिक्षण करते हुए बच्चों को कई जानकारी दिया।विद्यालय में प्रधानाध्यापिका इशरत फातमा, सहायक अध्यापिका सबीना जमीन ,सहायक अध्यापिका उजमा परवीन, पूनम वर्मा और शिक्षामित्र शशि मिश्रा कार्यरत है। विद्यालय में कुल 146 बच्चे नामांकित है जिसके सापेक्ष 76  बच्चे  उपस्थित मिले ।विगत वर्ष विद्यालय का नामांकन 130 था विद्यालय में ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत ग्राम प्रधान द्वारा बहुत सारे कार्य कराए गए हैं परंतु विद्यालय की साफ सफाई रंग रोगन आदि की व्यवस्था संतोषजनक नहीं मिली जबकि विगत कई वर्षों से प्रतिवर्ष विद्यालय को कंपोजिट ग्रांट के रूप में मिल रहे हैं। प्रिंट मेटेरियल दीवारों पर अव्यवस्थित तरीके से लगाए गए थे। कक्षा कक्षा में भारी गंदगी ,मकड़ी के जाले झूल रहे थे। मिड डे मील के अंतर्गत सब्जी और चावल बनता हुआ पाया गया।कक्षा में लटकते  बिजली के तारों से दुर्घटना की संभावना बनी हुई है। अभिलेखों का रखरखाव अत्यंत खराब पाया गया अध्यापक विवरण दीवारों पर से लापता मिले। स्पष्ट परिलक्षित हो रहा है कि विद्यालय के शिक्षकों द्वारा अपने कर्तव्य और दायित्वों का निर्वहन कहीं से भी नहीं किया जा रहा है। बार – बार “मेरा विद्यालय स्वच्छ विद्यालय” अभियान के संबंध में संदेश प्रसारित होना, उच्चाधिकारियों द्वारा आगे बढ़कर मार्गदर्शन करने के बावजूद विद्यालय में गंदगी पाया जाना शिक्षकों की अकर्मण्यता का सूचक है । अधोहस्ताक्षरी द्वारा मकड़ी के जाले स्वयं साफ करते हुए बच्चों  और शिक्षकों को स्वच्छता का संदेश दिया गया। विद्यालय में व्याप्त कमियों के दृष्टिगत प्रधानाध्यापिका इस आत्मा को विशेष एवं समस्त सहायक अध्यापक शिक्षा मित्रों को चेतावनी निर्गत की जाती है । खंड शिक्षा अधिकारी को आदेशित किया जाता है संबंधित शिक्षकों की सेवा में अंकित कराते हुए हस्ताक्षरित कराएं और विद्यालयों में व्याप्त कमियों को स्वयं निरीक्षण कर अपनी देखरेख में दूर करायें।

Related posts

Leave a Comment