प्रयागराज: ब्लॉक संसाधन केंद्र (बीआरसी) उरुवा में स्कूल प्रमुखों और शिक्षकों की समग्र उन्नति के लिए मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा बेसिक विद्यालयों में सीखने की क्षमता संवर्धन हेतु अध्यापकों को निष्ठा प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की गई है। प्रदेश सरकार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से ब्लॉक वार प्रत्येक शिक्षकों के लिए पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुरू किया है। निष्ठा प्रशिक्षण के अंतिम व चौथे चरण का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी उरुवा (बीडियो) चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उपस्थित प्रशिक्षण के संयोजक खंड शिक्षा अधिकारी उरुवा बलिराम ने सभी शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक निष्ठा पूर्वक प्रशिक्षण ले तथा समय से समय तक प्रशिक्षण में अपनी उपस्थिति दें एवं प्रशिक्षण में सीखे गए ज्ञान का अपने शिक्षण में उपयोग कर उसे अपने छात्रों को लाभान्वित करें ताकि विद्यालय के छात्रों के अधिकतम स्तर में वृद्धि हो सके। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि स्कूल का वातावरण ऐसा हो कि बच्चे स्कूल आने से डरे नहीं शिक्षक सिर्फ होनहार बच्चों पर ध्यान देने के बजाय हर बच्चों पर विशेष ध्यान दें। सरकार द्वारा ऑपरेशन कायाकल्प के जरिए विद्यालय का भौतिक वातावरण आकर्षक बनाया जा रहा है,लेकिन शैक्षिक वातावरण समृद्ध बनाने की जिम्मेदारी शिक्षकों की है। प्रशिक्षण के चौथे चरण में 117 प्रशिक्षणार्थी शिक्षक प्रशिक्षण ले रहे हैं। जिन्हें जिले से नियुक्त संदर्भदाता एसआरएपी बृजेश शुक्ला,केआरपी गणेश शंकर तिवारी,अशोक कुमार, शशिकांत,महेंद्र कुमार और नागेंद्र कुमार की देखरेख में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उक्त अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ उरुवा के अध्यक्ष विनोद शुक्ला,जूनियर शिक्षक संघ उरुवा के अध्यक्ष रविशंकर द्विवेदी,सुनील शुक्ला,राजेश मिश्रा,रोहित त्रिपाठी,कृष्णकुमार शुक्ला,डॉ.रामराज तिवारी,प्रीतम दास,संदीप पांडेय,रामसागर मिश्रा,मुकेश शुक्ला,राजेश द्विवेदी,अर्जुन सिंह,ध्यान सिंह आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
Related posts
-
फ्रेंड्स क्लब मेजा ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी.
हंडिया के टेला गाँव में एक दिवसीय डे एंड नाइट जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न।◆ ●विजेता... -
भाजपाइयों ने पहलगांव आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि अर्पित की
प्रयागराज। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी गंगापार के कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक गंगापार निर्मला पासवान के... -
यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे पहुंचीं प्रयागराज, जंक्शन से लेकर घर तक स्वागत, बरसाए गए फूल
प्रयागराज। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में आल इंडिया रैकिंग में प्रथम स्थान हासिल करने वालीं...