बिहारी भवन में जीएस इंटरप्राइजेज दुकान में लगी भीषण आग

प्रयागराज । सिविल लाइन थाना अंतर्गत बुधवार को दोपहर शहर सुभाष चौराहे से 50 मी0 की दूरी पर स्थित बिहारी भवन में आग लग गई। आग की सूचना पर पहुंची फायरब्रिगेड की टीम ने मशक्कत कर आग पर काबू पाया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी डॉ आर के पांडे ने बताया कि करीब दस बजे सूचना मिली कि सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के बिहारी भवन में प्रथम तल पर जीएस इंटरप्राइजेज में कंप्यूटर वर्कशॉप में आग लग गई। जिसकी सूचना पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने स्वयं फायर कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत कर आग बुझाई गई । तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। कंप्यूटर वर्कशाप के मालिक आनंद कुमार ने फायर कर्मियों का आभार जताया ।

Related posts

Leave a Comment