आज के बच्चे कल के भविष्य होंगे -डीआईजी सीआरपीएफ
प्रयागराज । बिशप हार्टमन एकेडमी में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ जिसमें विद्यार्थियों ने विज्ञान एवं नवाचारों से संबंधित मॉडलों का निर्माण कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने लाईफाई तकनीक ,स्वचालित प्रणालियों, आधुनिक यातायात प्रणाली, सड़क सुरक्षा, डीएनए आधारित एवं जीवन को सरल तथा सुगम बनाने में उपयोगी तकनीक पर अनेक मॉडलों का निर्माण कर उनका प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए विभिन्न आकर्षक एवं महत्वपूर्ण मॉडलों की प्रशंसा कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। फाफामऊ निकट थरवई क्षेत्र स्थित अंग्रेजी माध्यम का बहुत ही उत्कृष्ट विद्यालय बिशप हार्टमन एकेडमी है जो शिक्षा जगत का बहुत ही लोकप्रिय माना जाता है। मंगलवार को बिशप हार्टमन में विज्ञान प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य था बच्चों को अपनी प्रतिभा को निखारने का और बच्चों ने बड़े ही भव्यता के साथ विज्ञान विषय व अन्य कई विषयों पर विज्ञान की प्रदर्शनी लगाई गयी ।मुख्य अतिथि सी.आर. पी.एफ. डी आई जी धीरज कुमार जी को हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा में बच्चों ने अपनी विज्ञान विषय प्रस्तुति दी। जिस पर उन्होंने सभी बच्चों को ढेर सारी बधाइयाँ दीं। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित करते हुए किया गया एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे ग्रुप सेंटर सीआरपीएफ के डीआईजी धीरज कुमार एवं विशिष्ट अतिथि डायोसिस का प्रयागराज के बिशप स्वामी लुई मसकरेनस रहे। बच्चों ने जलियांवाला बाग एवं मंगल पांडेय, मानव तंत्र एवं स्वयं अपने ही विद्यालय बिशप हार्टमन अकेडमी का दृश्य बच्चों ने अपनी प्रदर्शनी में बनाया और सिखों का प्रमुख पर्व का गिरजाघर, वही विद्यालय से कुछ ही दूरी पर स्थित गणेश मंदिर आसपास के प्रमुख जगह को बड़े ही भव्यता के साथ अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए बच्चों ने प्रदर्शनी में एक स्वरूप प्रदान किया वहीं आज के बदलते स्वरूप जिस तरह से शिक्षा जगत को एवं खेल जगत हो या विज्ञान का क्षेत्र हर क्षेत्र में बेटे हों या बेटियां घर से निकल रहीं और शिक्षा ग्रहण कर रहीं वहीं कुछ पुराने ख्यालों वालों को बेटियों को घर से निकलने नहीं दिया जाता जिसको बच्चों ने अपनी प्रदर्शनी के माध्यम से ऐसे लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया कि बेटा हो या बेटी उन्हें शिक्षा जरूर मिलनी चाहिए कोई शिक्षा से वंचित न रहे। बेटियों को घर से निकलने का अवसर दें जिससे वह भी अपनी सफलता को पाने में अग्रसर रहे जैसा कि देखा जा रहा बेटियां भी बेटों से काम नहीं हर क्षेत्र में अग्रणी हो रही है। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक फादर विलियम स्टेनली मथायस, प्रिंसिपल सिस्टर श्रुति सी एस एन ,शिक्षक, शिक्षिकाएं व अभिभावक उपस्थित रहे।