प्रयागराज। बिपिन पाल के हरफनमौला खेल (50 रन एवं तीन विकेट) की बदौलत वर्मा क्लब ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस क्लब को 21 रन से हराकर केएस स्पोर्ट्स अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता में पूरे अंक प्राप्त किये।
चक हरिहरवन झूंसी स्थित बीपीएससी मैदान पर खेले गए मैच में
वर्मा क्लब ने 28.4 ओवर में 160 रन (बिपिन पाल 50, अमोघ पाण्डेय 33, अंसर कुशवाहा 22, लक्ष्य 6/17) बनाए। जवाब में नेताजी सुभाष चंद्र बोस क्लब की टीम 29.1 ओवर में 139 रन (शिवम पटवा 48, लक्ष्य 21, बिपिन पाल 3/16, अमोघ पाण्डेय 3/20) पर सिमट गई।