बिग बॉस की इस विनर के मुंह का हुआ बुरा हाल

छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री रुबीना दिलैक अक्सर ही किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। बिग बॉस 14 की ट्रॉफी अपने नाम करने के बाद रुबीना झलक दिखला जा 7 में भी नजर आई हैं। वहीं, एक्ट्रेस कई शोज का हिस्सा रही हैं, लेकिन इस बार वह अपने काम नहीं अपनी सेहत को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में रुबीना ने अपनी तस्वीरें शेयर की हैं, जिसे देख फैंस की चिंता बढ़ गई है। अभिनेत्री की तबीयत ठीक नहीं है और ऐसे में उनके चेहरे का बुरा हाल हो गया है।दरअसल, रुबीना दिलैक ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों में उनका चेहरा और होंठ सूजे हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, रुबीना की आंखें भी लाल हो रखी हैं। एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को देखने के बाद फैंस भी परेशान हो गए हैं और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। एक्ट्रेस की तस्वीरों को देखकर साफ पता चल रहा है कि उनकी तबीयत बहुत खराब है। रुबीना दिलैक ने तस्वीरों के शेयर करते हुए लिखा, ‘बुखार, गले में खराश. इन्फेक्शन और सूजे हुए होंठ…मैं किसी बतख की तरह लग रही हूं। अपना ये हाल देखकर खुद पर हंसी और गुस्सा दोनों आ रहा है।’ रुबीना की इन तस्वीरों पर फैंस और इंडस्ट्री के उनके दोस्त कमेंट कर उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।

Related posts

Leave a Comment