प्रयागराज ! महर्षि बाल्मीकि की जयन्ती के अवसर पर दर्जनों लोंगों ने समाजसेवी महिला श्रीमति रेनू बाल्मीकि के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की l सपा कार्यालय जॉर्ज टाउन में सपा जिला अध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव, महानगर अध्यक्ष सैयद इफ्तेख़ार हुसैन ने संयुक्त रूप से सभी को माला पहनाकर स्वागत करते हुए बधाई और शुभकामना दी l
इस अवसर पर सर्व जीत राज जितेंद्र, सुशांत चन्द्र प्रधान, अमर जीत हेला, अरविंद, धर्मेंद्र, राहुल, सचिन कुमार एडवोकेट, चुम् चूम बाल्मीकि, मीना देवी, सोनू गौतम, मोतीलाल हेला, मंजू यादव, साबिहा मोहानी, पूनम पाठक, पूजा मिश्रा, रवींद्र यादव एडवोकेट, मो अस्करी, मो गौस, लक्षमण यादव, जिग्यानशु, आदि नेता मौजूद थे l