बालिका शिक्षा को बढावा देने की जरूरत – शशिबाला

प्रयागराज। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कटरा प्रयागराज में वार्षिक प्रगति पत्र वितरण समारोह का आयोजन  किया गया। इसमें छात्राओं के साथ उनके अभिभावक भी उपस्थित हुए समारोह में प्रधानाचार्य श्रीमती शशिबाला चौधरी द्वारा कक्षा 6, 7 ,8, 9 एवं 11 में सर्वाधिक अंक प्राप्त छात्राओं को माला पहना कर उनको सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अभिभावकों को विद्यालय में अपनी अपेक्षा व्यक्त करने के लिए आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर श्रीमती शशिबाला चौधरी ने विद्यालय की विशेषताओं पर प्रकाश डाला तथा बालिका शिक्षा हेतु बढ़ावा देने के लिए अभिभावकों से उन्हें प्रेरित करने की अपेक्षा की गई समारोह में श्रीमती बीना गौतम ने सबका धन्यवाद ज्ञापित किया श्रीमती मुदिता श्रीवास्तव प्रवक्ता अभिभावक  शिव कांत शुक्ला श्रीमती सुमन देवी सहित सभी कक्षा अध्यापिकाएं उपस्थित रहीं। संपूर्ण विद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राएं कुमारी शची एवं शूची दोनों छात्राएं 85 %  प्राप्त किया.।

Related posts

Leave a Comment