बार व बेंच ने होली पर लिया सद्भावना का संकल्प, तहसील मे उड़ा गुलाल

प्रतापगढ़। होली के पर्व को लेकर गुरूवार को तहसील सभागार मे संयुक्त अधिवक्ता संघ की ओर से बार एवं बेंच के तत्वाधान मे होली मिलन सदभावना सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे वकीलों तथा अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने एक दूसरे पर रंग गुलाल उड़ाकर होली की शुभकामनाएं सौपते दिखे। युवा गीतकार अनूप पाण्डेय तथा आरके अमरनाथ के फॉग गीत ने होली की मिठास लोगों के जहन मे घोलती दिखी। बतौर मुख्यअतिथि एसडीएम बीके प्रसाद ने कहा कि होली समरसता तथा अन्याय के खिलाफ प्रतिकार के संकल्प का संदेश लेकर आती है। विशिष्ट अतिथि तहसीलदार पदमेश श्रीवास्तव रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष अनिल महेश व संचालन पूर्व अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने किया। समारोह का संयोजन वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश सिंह व विनय शुक्ल ने किया। आभार प्रदर्शन महामंत्री रामकुमार पाण्डेय ने किया। इसके पूर्व कोषाध्यक्ष शशिकांत शुक्ल व सहमंत्री शिवेंद्र तिवारी ने अतिथियों को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इस मौके पर हरिशंकर द्विवेदी, राव वीरेन्द्र सिंह, आरके संघ के प्रदेश अध्यक्ष रामलोचन त्रिपाठी, राममोहन सिंह, देवी प्रसाद मिश्र, संदीप सिंह, पं. राधारमण शुक्ल, बेनीलाल शुक्ल, विपिन शुक्ल, सुशील शुक्ल, शैलेंद्र शुक्ल, धीरेन्द्र शुक्ल, विनोद मिश्र, राकेश शुक्ल, राजेश तिवारी, सिंटू मिश्र, कौशलकिशोर शुक्ल, विजय कुमार तिवारी, शैलेंद्र सिंह, मस्तराम पाल, सोमनाथ मिश्र, विजय श्रीवास्तव आदि अधिवक्ता रहे। 

Related posts

Leave a Comment