बार चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों से कोर्ट परिसर से प्रचार सामग्री हटाने का निर्देश

प्रयागराज। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के रवैये पर एल्डर कमेटी के चेयरमैन और वरिष्ठ अधिवक्ता वी.सी मिश्र ने चुनाव लड़ रहे प्रत्यशियों से कहा है कि वह परिसर से पोस्टर बैनर अदि प्रचार सामग्री हटा लें और हाइकोर्ट के आदेश का पालन करें।
मिश्र का कहना है कि हाईकोर्ट के सात जजों की बेंच और दो जजों की बेंच ने स्पष्ट आदेश दिए हैं कि कोई भी प्रत्याशी परिसर में पोस्टर बैनर इत्यादि चुनाव प्रचार सामग्री का प्रयोग नहीं करेगा। हाल ही में न्यायमूर्ति सुधीर अग्रवाल की खंडपीठ ने भी चुनाव से पहले सभी प्रत्याशियों को अपने पोस्टर बैनर आदि चुनाव प्रचार सामग्री परिसर से हटा लेने का निर्देश दिया है। बार के सदस्य विनय चंद श्रीवास्तव ने एल्डर कमेटी के चेयरमैन को पत्र लिख कर कहा है कि इन तमाम आदेशों के बावजूद चुनाव लड़ रहे अधिवक्ता कोर्ट के आदेश का पालन नहीं कर रहे हैं। किसी ने प्रचार सामग्री नहीं हटाई और ना ही किसी ने चुनाव के लिए पार्टियों का आयोजन करना बंद किया है। कहना है कि प्रत्याशी बड़ी-बड़ी पार्टियां देकर अनावश्यक धन व्यय कर रहे है। इसी क्रम में एल्डर कमेटी के सदस्य और वरिष्ठ अधिवक्ता टी.पी सिंह ने छह फरवरी को दिन में एक बजे मीटिंग बुलाने की मांग की है।

Related posts

Leave a Comment