प्रयागराज इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में नामांकन के दूसरे और अंतिम दिन कुल 193 प्रत्याशियों ने विभिन्न 28 पदों के लिए नामांकन दाखिल किए हैं।
जिसमें अध्यक्ष पद पर सात, महासचिव पर 10, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए 10, उपाध्यक्ष के 5 पदों के लिए 49, संयुक्त सचिव प्रशासन के लिए 17, संयुक्त सचिव लाइब्रेरी के लिए 7, संयुक्त सचिव प्रेस पद के लिए 4, संयुक्त सचिव महिला के लिए 4, कोषाध्यक्ष पद के लिए 8 और कार्यकारिणी के 15 सदस्यों के लिए 87 नामांकन दाखिल किए गए हैं।
मुख्य चुनाव संचालक वशिष्ठ तिवारी ने बताया कि अध्यक्ष पद पर अमरेन्द्र नाथ सिंह, अनिल तिवारी, अशोक कुमार सिंह, बृजेश सहाय, छोटेलाल पांडेय, राधाकांत ओझा और रामअवतार वर्मा ने नामांकन किया है। इसी प्रकार से महासचिव पद के लिए अखिलेश कुमार द्विवेदी, अखिलेश कुमार शर्मा, अनुराधा सुंदरम, कमलेश कुमार द्विवेदी, प्रभा शंकर मिश्रा, संतोष कुमार मिश्रा, सत्यवीर सिंह जादौन, सुनीता शर्मा, विक्रांत पांडेय और विनय प्रताप सिंह यादव मैदान में हैं। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर जय प्रकाश त्रिपाठी, आशीष मिश्रा, अमित कुमार, जमील अहमद आजमी, जितेन्द्र नारायण राय, कीर्तिकर पांडेय, मनोज कुमार मिश्र, पीयूष शुक्ल, राजेश्वर सिंह व विनोद कुमार जायसवाल चुनाव मैदान में हैं।
बार कार्यकारिणी का चुनाव 19 फरवरी को होना है। शुक्रवार को प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे। इसके बाद नामांकन पत्रों की जांच कर प्रत्याशियों की अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी। इस बीच मुख्य चुनाव संचालक वशिष्ठ तिवारी और एल्डर कमेटी के चेयरमैन वरिष्ठ अधिवक्ता वीसी मिश्र ने चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों से अपील की है कि वह परिसर में नारेबाजी न करें तथा अपनी प्रचार सामग्री हाईकोर्ट परिसर से हटा लंे। अन्यथा उनके विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी। अधिवक्ता वीसी श्रीवास्तव ने महानिबंधक से त्रिभुवन हाल भवन से कोर्ट भवन मे जाने के लिए उपरिगामी पुल का निर्माण कराने की मांग की है।