बारा क्षेत्र के शंकरगढ़ में जलस्तर काफी नीचे ,पानी के लिए मचा हाहाकार नहर चलाने की मांग।

नारी बारी शंकरगढ़ से प्रमोद बाबू झा चंद्रमणि मिश्र। प्रयागराज में जहां एक तरफ माहाकुंभ का आयोजन चल रहा है और करोड़ों लोग यहां पहुंचे और अभी भी आ रहे हैं वहीं प्रयागराज के जमुना पार अंतर्गत बारा विधानसभा के शंकरगढ़ ब्लॉक के गांवो में इस समय भूगर्भ का जलस्तर काफी नीचे चले जाने से लोगों को पीने के पानी के लिए भारी मुसीबत हो रही है इस मे किसान समाजसेवी द्वारिका सिंह ग्राम सभा गङैयालोनीपार ने बताया इस वर्ष  इंद्रदेव का जो पानी बारिश से मिलना चाहिए वह औसत से काफी कम बारिश हुई जिससे समय पर किसानों को नहरों की भी सुविधा नहीं मिली और  इसका हश्र हैं कि शंकरगढ़ जैसे पहाड़ी पथरीला इलाका फरवरी मे ही परेसान है आगे मई जून मे क्या होगा किसान मजदूर जो खेती पर निर्भर है वह अपने खेती की सिंचाई तो दूर पीने के पानी के लिए मुसीबत ज्यदा है उन्होंने बताया की गेहुं चना मसूर सभी फसले चौपट हो रही हैं पानी ना मिलने से   लाखों की लागत लगा कर के जो किसान कर्ज लेकर के जैसे तैसे अपना खेत की बुवाई किया वर्तमान में वह पुरी तरह से पानी के लिए परेसान है  जलस्तर नीचे चले जाने से कूएं तालाब तो सुखे हुऎ हैं हैंडपंप में भी पानी नहीं आ रहा उन्होंने बताया की देवरा रजबहा में इस बार एक बार भी नहर का पानी नहीं पहुंचा उधर क्षेत्र के अनेक टेल तक पानी नहीं पहुंचा क्षेत्र के किसानों ने सिचाई विभाग के अधिकारियों साहित विधायक और सांसद का ध्यान आक्रिष्ट कराते हुऎ   सभी शाखाओं में टेल तक पानी पहुंचाना जरूरी बताया जिससे ना केवल कूएं और हैंड पंपों में लोगों को पानी उपलब्ध हो बल्कि सूख रही फसलों को भी किसान सिचाई कर अपने भरण पोषण की व्यवस्था कर सके
शंकरगढ़ विकासखंड के अंतर्गत नारीबारी सुरमल चंदेल सुरबल साहनी लोहरा चौखटा गङैयालोनीपार  सीधटिकट  पूरे बघेल वसहरा उपहार जूही देवरा पहाड़ी कला सहित क्षेत्र के गांव सभाओ में गांवो में हैंडपंप पानी नहीं दे लोगों ने बताया कि समरसेबल में भी नल की तरह पानी आता है तमाम हैंडपंप पूरी तरह से बंद हो गए हैं इस तरह देखा जाए तो जहां कुये और तालाब सूखे पड़े हैं वही हैंडपंप भी जवाब दे गए ऐसी स्थिति में जबकि यमुनापार बाघला पंप नहर कैनाल की शाखा नारीबारी और आसपास क्षेत्र से जुड़ी है किंतु समय से पानी न मिलने के चलते जलस्तर नीचे ही गिरता गया आगे योगीराज मे अधिकारी किसानो की समस्या पर कब ध्यान देगे ये आगे मालुम @

Related posts

Leave a Comment