बारजा गिरने से अधेड़ की मौत पत्नी घायल

प्रयागराज।
हंडिया कोतवाली क्षेत्र के सैदाबाद ढोकरी गांव में गुरुवार की तड़के सुबह बारजा गिरने से एक किसान की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई है। शोरगुल सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने मलवा हटाकर पति पत्नी को आनन-फानन पास के एक निजी अस्पताल में ले गए।जहां चिकित्सकों ने पति पत्नी की हालत देख स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया। जहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने पति को मृत्यु घोषित कर दिया।ढोकरी गांव निवासी अजय विक्रम सिंह हमेशा की तरह बुधवार को अपनी पत्नी के साथ अपने घर में सो रहे थे कि लगभग गुरुवार को तड़के सुबह लगभग 3:00 बजे अचानक भरभरा कर बारजा बैठ गया जिससे किसान के सिर पर गिर जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया।तेज आवाज सुन ग्रामीण ने मलबा हटाकर पति पत्नी को बाहर निकाला।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुच गई।दोनों को इलाज के लिए भिजवाया। हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल में रिफर कर दिया। जहां डॉक्टरों ने किसान को मृत्यु घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेज दिया।मृतक के दो बेटे दो बेटियां हैं।किसान की मौत से पत्नी सुनीता समेत बच्चों का रोरो कर बुरा हाल है।

Related posts

Leave a Comment