बारगाह ए खुदाबंदी में उठे हजारों हाथ ईद उल फित्र पर अकीदतमंदो ने बांटी खुशियां

लालगोपालगंज/ प्रयागराज । मंगलवार को स्थानीय कस्बे में ईद उल फित्र का त्योहार पूरी पाकीजगी  और अकीदत से मनाया गया अकीदतमंदो ने सुबह ईदगाह में नमाज अदा कर मुल्क मिल्लत और कौम की सलामती की दुआएं मांगी घरों में सेवई और दीगर पकवान बनाए गए ईदगाह के समीप लगे मेले का बच्चों ने जमकर लुफ्त उठाया सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस  मुस्तैद रही कदीमी शाही ईदगाह में मौलाना मंजूर अहमद मिफ़्तही  ईदगाह निंदूरा में हाफिज मोहम्मद अकरम ईदगाह मेनडारा में सैय्यद रागिब मिया   अजहरी ने नमाज की इमामत किया खुदबे में आलिमो ने जकात फितरा रोजा व ईद के बारे में तफसील से रोशनी डाली नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर त्यौहार की मुबारकबाद पेश किया घरों में सेवई व दीगर पकवान बनाए गए ईदगाह में लगे मेले में बच्चों ने खिलौनों की जमकर खरीदारी किया सुरक्षा के लिहाज से एसओ नवाबगंज राकेश राय चौकी प्रभारी मुन्ना सिंह कुशवाहा ने हमराहियों के  साथ ईदगाह के पास मुस्तैद रहे। चेयरमैन मुख्तार अहमद समाजसेवी अरशद इरशाद हबीबी मो इस्तियाक लड्डू नबीउल्ला राजू फारूकी सभासद इमरान  आदि लोग प्रमुख तौर से मौजूद रहे ।
Attachments area

Related posts

Leave a Comment