प्रयागराज। भारत रत्न बाबा साहब आंबेडकर जी के महानिर्वाण दिवस पर सपा कार्यालय जार्ज टाउन में संगोष्ठी आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गई।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एमएलसी डॉ मानसिंह यादव ने कहा कि बाबा साहब के जीवन का अंत हुआ है लेकिन वह तब तक जिन्दा हैं जब तक संविधान जिन्दा है। संविधान को बचाये रखना हम सब की जिम्मेदारी है। बाबा साहब द्वारा देश और समाज के लिये दिया गया संविधान खुद में संजीवनी है लेकिन इसे बचाये रखने के लिये हमें संघर्ष जारी रखनाहोगा।
जिलाध्यक्ष गंगापार अनिल यादव, यमुनापार पप्पू लाल निषाद, महानगर अध्यक्ष सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन ने कहा कि बाबा साहब ने समाज के वंचितों, शोषितों, महिलाओ को संविधान में अधिकार देकर ऐतिहासिक कार्य किया है।पार्टी कार्यालय में सपा नेताओं, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब के चित्र पर फूल माला अर्पित कर नमन किया।
उधर मेजा के भड़ेवारा में सपा प्रदेश सचिव नरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुण्यतिथि मनाई गई।
इस मौके पर अनिल यादव, सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन, पप्पूलाल निषाद, डॉ मानसिंह,अमर नाथ सिंह मौर्य, कृष्ण मूर्ति सिंह, राम मिलन यादव ,राजू पासी, रविन्द्र यादव, दूध नाथ पटेल, जीत लाल पासी,आर एन यादव, कुलदीप यादव, नाटे चौधरी, जगदीश यादव, सचिन श्रीवास्तव, मो सऊद,रेहान अहमद, गीता भारतीय, मृत्युजय पाण्डेय, रूप नाथ यादव आदि मौजूद रहे।