बाबा बैजनाथ धर्मशाला मे रामकथा समापन पर हवन व सर्वहारा भंडारा संपन्न

नारीबारी से प्रमोद बाबू झा, एक सप्ताह श्री राम कथा की पूर्णाहुति और सर्वहारा भंडारा बाबा बैजनाथ सावित्री देवी केशरवानी धर्मशाला सुरबल चंदेल नारीबारी मे आयोजित हुआ कथा वाचक आचार्य मुरारी जी महराज प्रयागराज के दिशा निर्देश मे समापन पर हवन पूजन व मंडरा हुआ, इस मौके पर ब्यापारी समाजसेवी बैजनाथ केशरवानी ने सफल आयोजन पर छेत्रीय जनो का आभार जताया, उल्लेखनीय है कि रामकथा मे प्रयागराज के मेयर गणेश केसरवानी सहित अनेक संभ्रांत जन पहुचे , ब्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार केशरवानी, प्रदीकुमार गुप्त पिन्टू रामबाबू केशरवानी शिव वावू श्याम केशरवानी सहित लोगो की आयोजन मे उल्लेखनीय भूमिका

Related posts

Leave a Comment