नवाबगंज/ प्रयागराज। नवाबगंज थाना क्षेत्र मलाक बलऊ से कांवरियों ने बाबा धाम के लिए बुधवार को हुआ रवाना। इस दौरान भाजपा नेता अंशु तिवारी के नेतृत्व में सभी कांवरियों का प्रस्थान के दौरान जोरदार स्वागत करते हुए बाबा धाम के लिए विदाई किया। भोले भक्त गुड्डू मिश्रा ने बताया सुल्तानगंज से गंगाजल भर कर सभी भक्त देवघर बाबा धाम जाएंगे। इस मौके पर सतीश द्विवेदी, सुभाष मिश्रा नेता जी, दिनेश, कमलेश, मनीष तिवारी,अनिल पांडे, राजू ठाकुर आदि भारी संख्या में भक्ति लोग शामिल रहे।
बाबा धाम के लिए नवाबगंज से कांवरियों का जत्था हुआ रवाना
