बाबा केदारनाथ के दर्शन के बाद हरिद्वार पहुंची कंगना रनोट

बॉलीवुड क्वीन कंगना रनोट उन अभिनेत्रियों में से हैं, जो ईश्वर पर अपार श्रद्धा रखती हैं। कंगना को अक्सर भगवान की पूजा-अर्चना करते देखा जाता है।

बुधवार को कंगना बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए केदारनाथ धाम पहुंचीं। इस दौरान की तस्वीरें कंगना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया हैं। वहीं, अब कंगना हरिद्वार पहुंची हैं। उनका एक नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वह मां गंगा के लहरों संग खेलती नजर आ रही हैं।कंगना रनोट केदारनाथ के बाद हरिद्वार पहुंची हैं। इस दौरान का एक वीडियो कंगना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में कंगना हर की पौड़ी पर बैठी हुई नजर आ रही हैं। कंगना मां गंगा की पावन और शीतल लहरों संग खेलती नजर आ रही हैं। वीडियो में कभी कंगना अपने हाथ से बहते हुए पानी को उछाल रही हैं तो कभी पैरों को डालकर रिलैक्स कर रही हैं।

कंगना खुद को मां गंगा के पास पाकर बेहद खुश नजर आ रही हैं। इस दौरान वह कभी हंसती तो कभी कैमरे की तरफ देखकर पोज देती दिख रही हैं। लुक की बात करें तो कंगना ने ब्लैक प्रिंटेड सलवार सूट पहना हुआ है। इसके साथ उन्होंने ब्लू दुपट्टा और कानों में बड़े से झुमके पहने हुए हैं। वीडियो को कंगना के फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इस पर कमेंट कर यूजर्स कंगना की तारीफ करते हुए हर-हर गंगे लिख रहे हैं।

कंगना रनोट के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह इस साल उनके पास कई सारी फिल्मों हैं। इन दिनों कंगना अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी‘ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस मूवी की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इसमें वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में दिखेंगी। इसके अलावा कंगना के पास ‘तेजस‘, ‘चंद्रमुखी 2‘ जैसी फिल्में भी हैं जो एक के बाद एक सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Related posts

Leave a Comment