बाबर आजम ने इस मामले में यूसुफ का 16 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे कराची टेस्ट में बाबर आजम ने शानदार बैटिंग करते हुए शतक जड़ा। यह उनके टेस्ट करियर का नौवां शतक रहा। बाबर पहले दिन का खेल खत्म होने तक 277 गेंदों में 161 रन बनाकर नाबाद हैं। वहीं, पाकिस्तान ने पांच विकेट गंवाकर 317 रन बना लिए हैं। बाबर के साथ क्रीज पर अघा सलमान तीन रन बनाकर नाबाद हैं।

बाबर ने शतक लगाकर रिकॉर्ड बनाया

बाबर ने इस मैच में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। उन्होंने मैच में 13 रन बनाते ही पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ का 16 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। दरअसल, टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट मिलाकर एक कैलेंडर ईयर में बाबर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने यूसुफ का रिकॉर्ड तोड़ा। यूसुफ ने साल 2006 में 33 मैचों में 2435 रन बनाए थे। वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में उतरने से पहले तक बाबर के नाम इस साल 43 मैचों में 2423 रन थे।

न्यूजीलैंड के खिलाफ 13 रन बनाते ही बाबर ने यूसुफ को पीछे छोड़ दिया। फिलहाल बाबर के इस 2584* रन हैं और वह बल्लेबाजी कर ही रहे हैं। बाबर ने न सिर्फ यूसुफ को बल्कि भारत के रोहित शर्मा और विराट कोहली को भी पीछे छोड़ा। यह दोनों साल 2019 में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। रोहित ने उस साल 47 मैचों में 2442 रन बनाए थे। वहीं, कोहली ने 44 मैचों में 2455 रन बनाए थे। बाबर इनसे आगे निकल गए।

एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन (तीनों फॉर्मेट मिलाकर)
खिलाड़ी साल मैच रन
कुमार संगकारा (SL) 2014 48 2868
रिकी पोंटिंग (AUS/ICC) 2005 46 2833
विराट कोहली (IND) 2017 46 2818
विराट कोहली (IND) 2018 37 2735
केन विलियम्सन (NZ) 2015 39 2692
एंजलो मैथ्यूज (SL) 2014 53 2687
रिकी पोंटिंग (AUS) 2003 45 2657
राहुल द्रविड़ (IND) 1999 53 2626
कुमार संगकारा (SL) 2006 50 2609
विराट कोहली (IND) 2016 37 2595
बाबर आजम (PAK) 2022 44 2584*
सौरव गांगुली (IND) 1999 51 2580
जो रूट (ENG) 2016 41 2570
तिलकरत्ने दिलशान (SL) 2009 42 2568
सचिन तेंदुलकर (IND) 1998 39 2541
विराट कोहली (IND) 2019 44 2455
सनथ जयसूर्या (SL) 1997 37 2449
रोहित शर्मा (IND) 2019 47 2442
कुमार संगकारा (SL) 2009 50 2436
मोहम्मद यूसुफ (PAK) 2006 33 2435

हालांकि, 2019 के अलावा कोहली 2016, 2018 और 2017 में भी एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। इस रिकॉर्ड को बाबर पीछे नहीं छोड़ पाए हैं। एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के कुमार संगकारा के नाम है। उन्होंने साल 2014 में 48 मैचों में 2868 रन बनाए थे। वहीं, रिकी पोंटिंग ने 2005 में 46 मैचों में 2833 रन बनाए थे। कोहली ने 2017 में 46 मैचों में 2818 रन और 2018 में 37 मैचों में 2735 रन बनाए थे।

2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज (तीनों फॉर्मेट मिलाकर)
खिलाड़ी मैच रन औसत 100
बाबर आजम 44 2584 56.17 8
लिटन दास 42 1921 40.02 3
श्रेयस अय्यर 39 1609 48.75 1
मोहम्मद रिजवान 41 1598 38.97 1
स्टीव स्मिथ 33 1475 49.16 3
सूर्यकुमार यादव 44 1424 40.68 2
ऋषभ पंत 44 1380 37.29 3

बाबर इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं। उनके अलावा किसी और बल्लेबाज ने दो हजार का आंकड़ा तक नहीं छूआ। बाबर के बाद दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के लिटन दास हैं। लिटन के नाम इस साल 42 मैचों में 1921 रन हैं। भारत के श्रेयस अय्यर इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। उनके नाम 39 मैचों में 1609 रन हैं।

Related posts

Leave a Comment