प्रसिद्ध पर्यावरण प्रेमी ग्राम सिसवा बुजुर्ग निवासी स्वर्गीय रमापति शुक्ल बापी बाबा जी की जयंती पर ग्राम सिसवा बुजुर्ग विकासखंड इटवा जनपद सिद्धार्थनगर में स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया. इस कैंप का उद्घाटन वापी बाबा जी के सुपुत्र पूर्व उप प्रधानाचार्य जेपी इंटर कॉलेज राम लखन प्रसाद शुक्ला जी ने किया कैंप में डॉक्टर ज्योति डॉक्टर सिद्धार्थ सिंह ,संजय चौधरी,राजदीप यादव और सुधीर गुप्ता जी ने लगभग 200 मरीज का स्वास्थ्य परीक्षण और निशुल्क दवाई वितरित की.।यह प्रोग्राम कई वर्षों से बापी बाबा की जयंती पर अनवरत होता चला आ रहा है स्वास्थ्य कैंप में शिवपूजन शुक्ला, जगदंबा, अनुज शुक्ला, आदित्य शुक्ला, पंकज शुक्ला, प्रणेश शुक्ला, त्रियुगी नारायण, विवेक तिवारी आदि लोग थे। जयंती के उपलक्ष में लगभग दर्जन भर जनपद में वृक्षारोपण बुद्धिस मणि , जितेंद्र यादव देवेंद्र पांडे दीपक महतो, अनुभव पांडे सुधीर मिश्रा, सूर्य प्रकाश मिश्रा, अभय सिंह अभिराज राजपूत आदि लोगों द्वारा विभिन्न जनपदों में किया गया.
बापी बाबा की जयंती पर आयोजित किया गया निशुल्क स्वास्थ्य कैंप*
