बाढ़ को देखते हुए सिविल डिफेंस अलर्ट

जितेंद्र कुमार सिंह
प्रयागराज । प्रयागराज में बढ़ते हुए गंगा के जलस्तर को देखते हुए सिविल डिफेन्स के सभी पोस्ट के स्वयंसेवक अपने अपने पास के कुछ स्थानों पर पानी पहुंचने से पहले स्वयंसेवक लोगों को जागरूक करते हुए कह रहे है- किसी प्रकार की परेशानियों से निपटने के लिये सिविल डिफेन्स आप के हर सहयोग में लगा है। शासन प्रशासन द्वारा हर सम्भव मदद के लिए तत्पर है। निचले हिस्से में कुछ जगह पानी पहुंचने पर उनके सामानों को सुरक्षित स्थान पर पहुचाने में स्वयंसेवक लगे हैं। जो भी स्वयंसेवक अपनी जिम्मेदारी से सेवा भाव मे लगे है वो अपने पास आई कार्ड अवश्य रखें । अगर कोई परेशानियां या दिक्कत आती है तो वो सिविल डिफेन्स के उपनियन्त्रक नीरज मिश्रा सहायक उपनियन्त्रक राकेश कुमार तिवारी चिफ वार्डेन अनिल गुप्त को सूचित करते रहें । जिस जगह बचाव कार्य में आप लगे हैं उसकी सूचना देते रहें। अपनी सुरक्षा को देखते हुए आप सहयोग करेंगे । किसी को नाव से सुरक्षित जगह ले जा रहे है रैन बसेरा में तो नाव वाले का नाम, मोबाईल नम्बर,जहा पहुंचा रहे हैं उस स्थान की जानकारी अवश्य आफिस को सूचित करें । शासन प्रशासन के साथ मिलकर सहयोग करते रहें । जहां- जहां बाढ़ के कारण गन्दगी इक्ट्ठा हो जाये तुरंत पास के नगर-निगम के वार्ड तथा वहां के पार्षद को सूचित करें । लोगों को सिविल डिफेन्स के डिप्टी डिवीजनल वार्डेन नगर राजेन्द्र कुमार तिवारी दुकानजी लोगो को जागरूक करते हुए कह रहे है कि आपके आसपास सिविल डिफेन्स के स्वयंसेवक जवान हर जगह मौजूद है ।

Related posts

Leave a Comment