बाइक सवार ग्राम विकास अधिकारी को अनियंत्रित डंफर ने कुचला,दर्दनाक मौत

फाफामऊ।
श्रृंगवेरपुर ब्लाक जा रहे ग्राम विकास अधिकारी को मलाक हरहर तिराहे पर बेकाबू डंफर ने कुचल दिया जिससे ग्राम विकास अधिकारी की मौके पर ही मौत हो गई। ग्राम विकास अधिकारी अपनी बाइक से जा रहे थे स्थानीय लोगों ने डंफर को दौड़ाकर पकड़ लिया जबकि चालक डंफर छोड़ फरार हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। ग्राम विकास अधिकारी की मौत की सूचना जैसे ही घरवालों को हुई तो घर में कोहराम मच गया। जानकारी के मुताबिक मूल रूप से जौनपुर के रहने वाले अजय कुमार यादव 50 वर्ष पुत्र रामचंद्र यादव वर्तमान में टीवी कॉलोनी तेलियरगंज में परिवार सहित रहते थे। वह श्रृंगवेर पुर ब्लाक में तैनात थे। सोमवार को सुबह बाइक से श्रृंगवेरपुर ब्लॉक जा रहे थे जैसे ही वह मलाक हरहर तिराहे के सिक्सलेन ओवरब्रिज के पास पहुंचे पीछे से आ रहे डंपर ने कुचल दिया। जिससे ग्राम विकास अधिकारी की मौके पर ही मौत हो गई।

Related posts

Leave a Comment