पुणे में खेले जा रहे भारत और बांग्लादेश के बीच वर्ल्ड कप मैच के दौरान भारत को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, इस मुकाबले के दौरान भारतीय टीम के उपकप्तान और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए हैं। जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया। वहीं कहा जा रहा है कि, उन्हें अस्पताल भेजा गया है जहां उनका स्कैन होगा। बता दें कि, नौवे ओवर की तीसरी गेंद की है जब बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज लिटन दास का स्ट्रेट ड्राइव रोकने के प्रयास में पंड्या को टखने में चोट लगी। पंड्या को असहज महसूस हो रहा था और दाहिने टखने पर पट्टी बांधने के बाद वह उठे तो भी लड़खड़ाकर चल रहे थे। उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा और उनकी जगह फील्डिंग के लिये सूर्यकुमार यादव उतरे। पंड्या का अधूरा ओवर विराट कोहली ने पूरा कियाहार्दिक ने अपनी पहली गेंद डॉट डाली, लेकिन तीसरी गेंद पर उनका टखना ट्विस्ट हो गया और वह चोटिल हो गए। इसके बाद फिजियो टीम ने जब टेपिंग की और गर्म पट्टी उनके पैर पर बांधी तो हार्दिक खड़े हुए, लेकिन वो गेंदबाजी करने के लिए फिट महसूस नहीं कर रह रहे थे।
Related posts
-
मुंबई ने लगाया जीत का चौका, हैदराबाद को सात विकेट से हराया; बोल्ट के बाद रोहित चमके
ट्रेंट बोल्ट की घातक गेंदबाजी और रोहित शर्मा की अर्धशतकीय पारी के दम पर मुंबई इंडियंस... -
ईशान किशन ने खुद मारी पैर पर कुल्हाड़ी, अपील से पहले लौटे पवेलियन; अंपायर और पांड्या भी कन्फ्यूज
सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज ईशान किशन एक बार फिर छोटी पारी खेलकर आउट हो गए।... -
ऑलराउंड प्रदर्शन से जीती मुंबई इंडियंस, अंक तालिका में हुआ बड़ा बदलाव
ट्रेंट बोल्ट की घातक गेंदबाजी और रोहित शर्मा की अर्धशतकीय पारी के दम पर मुंबई इंडियंस...