बहरिया हत्या काण्ड में छः आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल

मकान कब्जे को लेकर दो पक्षो में हुआ था खूनी संघर्ष
कार्यालय संवाददाता
प्रयागराज । बहरिया,थाना बहरिया क्षेत्र के नये चैराहे पर मंगलवार को दोपहर करीब दो बजे एक मकान के कब्जे को लेकर दो पक्ष आमने सामने हो गये थे । जिनमें बात विवाद के बाद गोलियों तड़तड़ाने लगी । जिसमें मुलायम यादव पुत्र रामा यादव निवासी सारीपट्टी व जितेन्द्र कुमार यादव पुत्र पारसनाथ यादव निवासी अभईपुर को गोली लगी थी जहां इलाज के दौरान मुलायम की मृत्यु हो गयी वहीं घायल जितेन्द्र कुमार का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है । सूचना पाकर मौके पर पहंुची पुलिस ने मौेके से दो नाबालिग सहित आठ लोगों को हिरासत में लिया था । जिसमें पूंछ-तांछ के बाद दो नाबालिगों को छोड़ दिया गया। और छः लोगों को बैठाये रखा घायल जितेन्द्र यादव के बयान व रामा यादव के लिखित तहरीर पर बहरिया पुलिस ने जिला पंचायत सदस्य अभिषेक यादव, गजराज यादव, राहुल यादव, गणेश यादव, धर्मेन्द्र तिवारी उर्फ मन्टू, राहुल पासी, चन्द्रसेन यादव, वीरसेन यादव, मो0 जैद, मो0 उसमान आदि लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया था । जिसमें से बहरिया पुलिस ने शुक्रवार को नामजद आरोपी गजराज यादव, राहुल यादव को जेल भेज दिया ।
0 मुख्य आरोपी अभिषेक यादव को छोड़ने की रही खूब चर्चा ।
बहरिया हत्याकाण्ड में नामित मुख्य आरोपी अभिषेक यादव को हत्याकाण्ड के दिन ही पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया था । लेकिन शुक्रवार को सुबह अभिषेक यादव को छोड़ दिया गया इस तरीके की चर्चा पूरे क्षे़त्र में आग की तरह फैली हुयी है ।
जबकि बहरिया थानाध्यक्ष रणविजय सिंह का कहना है कि घटना में अभिषेक यादव के शामिल होने का साक्ष्य प्रमाणित नही हुआ । जिसके कारण उसके खिलाफ अभी कोई कार्यवाही नही की गई है विवेचना की जा रही है । साक्ष्य मिलने पर कार्यवाही की जायेगी ।

Related posts

Leave a Comment