दिन-दहाड़े लूट की वारदात से इलाके में हड़कंप,सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए लुटेरे, तलाश में जुटी पुलिस
ब्यूरो बहरिया
बहरिया । प्रयागराज, स्थानीय थाना क्षेत्र के कटरा सारीपट्टी गांव स्थित शारदा सहायक खंड 39 की नहर पर सोमवार की दोपहर तीन लुटेरों ने समूह का पैसा वसूलने वाले युवक से हजारों रूपये लूट की वारदात को अंजाम दिया। लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीनों युवक सीसीटीवी में कैद हो गई है। लूट की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष बहरिया अपने हमराही के साथ मौके पर पहुंच गए।
मिली जानकारी के अनुसार मिर्जापुर जनपद के जिगना निवासी 24 वर्षीय अजय कुमार बिंद एक निजी समूह में पैसा वसूली करने का कार्य करता है। बताया जाता है कि अजय प्रत्येक सोमवार को समूह का पैसा वसूल करने के लिए आता था। लुटेरों ने इसकी रेकी पहले से ही की थी। सोमवार को जब अजय पैसे की वसूली करने के लिए करनाईपुर बाजार आया और किसी दूसरी जगह भी पैसे की वसूली करने के लिए जाने लगा तो तीनों लुटेरे करनाईपुर बाजार से ही पीछा करने लगे। अजय जैसे ही कटरा सारीपट्टी गांव स्थित शारदा सहायक खंड 39 पर पहुंचा। तीनों ने उसे ओवरटेक करके बैग में रखे 58 हजार रूपये लूटकर फरार हो गये। अजय ने तत्काल इसकी जानकारी 112 डायल करके पुलिस को सूचना दी। हालांकि पुलिस ने 54 हजार रूपये लूट की पुष्टि की है। लूट की सूचना मिलते ही पीआरवी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय पुलिस को लूट की वारदात की जानकारी दी। दिन-दहाड़े हुई लूट की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष बहरिया रणविजय सिंह के पैरों तले जमीन खिसक गई। आनन-फानन में थानाध्यक्ष बहरिया ने लूट की जानकारी पुलिस के उच्चाधिकारियों को देते हुए अपने हमराही सिपाहियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये। उधर, लूट की जानकारी मिलते ही एसीपी फूलपुर उदय प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंचे और घटना के संबंध में स्थानीय लोगों से पूछताछ की। लेकिन लुटेरों को पकड़ने में नाकाम साबित हुए।
इनसेटः-
लूट के दौरान हुई फायरिंग, पुलिस ने किया इंकार
बहरियाः प्रयागराज। स्थानीय लोगों के मुताबिक लूट की वारदात से पहले लुटेरों ने भय व दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग की। हालांकि स्थानीय पुलिस ने किसी भी तरह की फायरिंग होने से इंकार किया है।
इनसेटः-
पुलिसिया गश्त की खुली पोल
बहरियाः प्रयागराज। दिन-दिहाड़े हुई लूट की वारदात होने से स्थानीय पुलिसिया गश्त की एक बार फिर पोल खुल गई। थाना क्षेत्र में आये दिन लूट, हत्या जैसी वारदातें हो रही है, इसके बाद भी स्थानीय पुलिस कुंभकर्णी निद्रा से उठने का नाम नहीं ले रही है।
इनसेटः-
बहरिया थाना क्षेत्र के कटरा-सारीपट्टी गांव स्थित नहर पर 54 हजार की लूट हुई है। लूट की वारदात का जल्द ही खुलासा किया जाएगा।
अभिषेक भारती
डीसीपी, गंगानगर।