प्रयागराज । करनाईपुर,आकांक्षी विकास खण्ड बहरिया को सम्पूर्ण बनाने को लेकर ब्लाक के प्रांगण में नीति आयोग के डिप्टी एडवाइजर हर्षित मिश्रा की देख रेख में एक बैठक की गयी जिसमें कृशि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, ग्राम विकास विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि 04 जुलाई से 30 सितम्बर तक आकांक्षी ब्लाक बहरिया को सम्पूर्ण बनाने के लिये आप सभी का सहयोग अतिआवाष्यक है । इस ब्लाक में स्वास्थ्य विभाग की टीम जगह-जगह कैम्प लगा कर ग्रामिणों का निःशुल्क जांच करेगीं तथा उन्हे निःशुल्क प्ररामर्श व दवाइयां दी जायेगी । इस कैम्प में ग्रामीण स्वयं आकर अपने स्वास्थ्य का परीक्षण करायें और स्वस्थ्य रहें । डिप्टी एडवाइजर हर्षित मिश्रा ने बताया कि आपका स्वास्थ्य है आपको इसकी चिन्ता स्वयं करनी होगी और इस कैम्प पर जाकर अपना चेकअप कराये और इसका लाभ उठायें । वही कृषि विभाग के अधिकारियों से कहा की आप लोग गांवों में जाकर कृषि से सम्बंधित सुविधाओं की जानकारी दें तथा किसानों के खेतों की मिट्टी की जांच करते हुये स्थल पर ही कमियों को दूर करने के उपाय बतायें । इसी कड़ी में शिक्षा विभाग से कहा कि कोई भी ग्रामीण क्षेत्र का बच्चा शिक्षा वंचित न रहने पाये हर सम्भव सभी बच्चों का दाखिला नजदीकी विद्यालयों में अवष्य करायें । कार्यक्रम में उपस्थित सभी विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अपील किया कि उपरोक्त समय से पहले हम विकास खण्ड को सम्पूर्ण बनाये । जिला विकास अधिकारी भोलानाथ कनौजिया, उप स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण तिवारी, उप जिलाधिकारी तपन मिश्रा, बीडिओ देवकुमार, एडीओ अनिल पाल, एडीओ रविकान्त त्रिपाठी, एडीओ एमआइ हौशिला प्रसाद मिश्रा, स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी अभिमन्यू कुमार, पशुधन विकास अधिकारी प्रियदर्शना राव, सौरभ सिंह, दयाराम पटेल, रवि मौर्य, राकेश गुप्ता, मिथलेश कुमार, जया कुशवाहा, वीपी पाठक, ग्राम प्रधानपति सीताराम एवं ग्राम प्रधान सीता देवी आदि लोग मौजूद रहे ।
इस के बाद उक्त टीम महिला स्वयं सहायता समूह के कार्यलय बहरिया का निरीक्षण करते हुये सीएचसी मैलहा गये तथा आंगनबाड़ी केन्द्र भरेस्ता के बाद बीरापुर गांव में बने आंगनबाड़ी के एचआर प्लांट का भी निरीक्षण किया ।