बहरिया गोली कांड में दस नामजद, सात गिरफ्तार

प्रयागराज । बहरिया,मार्केट पर कब्जा करने को लेकर मंगलवार को बहरिया में हुए गोली कांड में पुलिस ने दस लोगों के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मुख्य आरोपी सहित सात लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। तनाव को देखते हुए क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता बढ़ा दी गई।
बहरिया बाजार के नया चौराहा के पास मार्केट पर कब्जा करने को लेकर मंगलवार को मऊआइमा से जिला पंचायत सदस्य अभिषेक यादव और बहरिया के गमरहटा निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य शशीकांत यादव के बीच समर्थकों सहित भिड़ंत हो गई। इस दौरान गोली चलने से शशीकांत यादव के पक्ष से सारीपट्टी निवासी मुलायम की मौत हो गई। जबकि अभईपुर निवासी बीडीसी सदस्य जितेंद्र यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मृतक मुलायम यादव के पिता रामा यादव की तहरीर पर पुलिस ने देर रात जिला पंचायत सदस्य अभिषेक यादव उसके भाई वीरेनसेन और चाचा गजराज यादव सहित दस लोगों के खिलाफ हत्या सहित कई संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। रामा यादव ने आरोप लगाया है कि अभिषेक यादव ने मेरे बेटे के सीने और पेट में राइफल से गोली मारी है । जिससे वह गिर कर तड़पने लगा और अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। अभिषेक के चाचा गजराज यादव ने बीडीसी सदस्य जितेंद्र यादव को निशान बना कर राइफल से फायर किया। जिससे जितेंद्र यादव के जांघ में गोली लगी। अन्य लोग भी जान से मारने की नियत से फायर किया और लाठी डंडे से तोड़फोड़ की। पुलिस ने मुख्य आरोपी जिला पंचायत सदस्य अभिषेक यादव और उसके चाचा गजराज यादव समेत सात लोगों को हिरासत में लिया है। मौके पर प्रयोग किए गए राइफल और अवैध असलहे भी पुलिस ने बरामद किया है।
गोली कांड में नामजद आरोपी
1-जिला पंचायत सदस्य अभिषेक यादव, 2-गजराज यादव, 3-राहुल यादव, 4-गणेश यादव, 5-धर्मेंद्र तिवारी उर्फ मंटू,6-राहुल पासी, 7-चंद्रसेन यादव, 8-वीरसेन यादव, 9-मो जैद, 10-मो उस्मान।
शव पहुंचते ही गांव में छा गई मायूसी, नहीं रुका लोगों का आंसू।
सारी पट्टी गांव पुलिस छावनी में तब्दील।
बहरिया। सारी पट्टी गांव निवासी मृतक मुलायम यादव का शव पोस्टमार्टम होने के बाद करीब 7 बजे शाम जब गांव पहुंचा तो लोगों के आंसू नहीं रुक पाए। रिश्तेदार परिजन मां बहन दहाड़े मार कर रोने लगी। बवाल होने की आशंका को देखते हुए उच्च अधिकारियों के आदेश पर एसीपी सोरांव जंग बहादुर यादव, एसीपी फूलपुर उदय प्रताप सिंह के अलावा बहरिया पुलिस एवं कई थानों की फोर्स के अलावा पैरामिलिट्री फोर्स लगाई गई थी।
आरोपियों की गिरफ्तारी, 20 लाख मुआवजा पर अड़े रहे परिजन, देर रात दाह संस्कार पर माने परिजन।
मृतक मुलायम यादव का शव गांव पहुंचते ही क्षेत्र में सन्नाटा पसर गया। मृतक के बड़े पिता का लड़का रामचंद्र यादव ने दाह संस्कार करने से इन्कार करने लगा। उसने बताया कि अब उसकी बहन की शादी का कौन जिम्मेदार होगा। अपनी मांग में बताया कि परिवार वालों को आर्थिक मदद के रूप में प्रशासन 20 लाख रुपए दे तथा साथ में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी करने के बाद जेल भेजे । जब तक आरोपी जेल नहीं जाएंगे तब तक शव का दाह संस्कार नहीं होगा। गांव के संभ्रांत लोगों के समझाने बुझाने पर देर रात परिजन शव का अंतिम संस्कार करने के लिए मान गए।

Related posts

Leave a Comment